Hisar News: CET Exam 2025 के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग ने तैयार की विस्तृत परिवहन योजना

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

CET Exam 2025 Hisar prepared transportation plan


Hisar News : CET Exam (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) 2025 के सफल आयोजन को लेकर ट्रांसपोर्ट विभाग हिसार की ओर से विस्तृत परिवहन योजना तैयार की गई है। यह योजना 26 व 27 जुलाई को होने वाली परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए बनाई गई है।

 


यह जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद सीईओ हरबीर सिंह व Hisar Roadways महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने बताया कि दोनों दिनों में आयोजित चार शिफ्टों के लिए हिसार से अन्य जिलों में जाने वाले कुल 1 लाख 15 हजार 723 परीक्षार्थियों के लिए परिवहन की व्यवस्था की गई है। हर दिन लगभग 755 बसों की आवश्यकता होगी, जो विभिन्न स्थानों से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाएंगी। हिसार, हांसी, बरवाला, अग्रोहा, आदमपुर, उकलाना, बालसमंद, खांडा खेड़ी, नारनौंद जैसे प्रमुख बस अड्डे से परीक्षार्थियों के लिए बसें रवाना होंगी। बाहर जाने वाले अभ्यार्थियों के लिए सुबह लगभग 4 बजे से बस सेवाएं आरंभ कर दी जाएंगी।

 

Hisar News: CET Exam 2025 के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग ने तैयार की विस्तृत परिवहन योजना
Hisar CET Exam Bus route plan


Hisar transport department योजना के अनुसार बालसमंद से जींद (115 किमी), बालसमंद से भिवानी (103 किमी), आदमपुर से भिवानी (113 किमी), उकलाना से भिवानी (97 किमी), नारनौंद से फतेहाबाद (97 किमी) जैसे लम्बी दूरी के क्लस्टरों को भी शामिल किया गया है, ताकि दूर-दराज के परीक्षार्थियों को भी समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जा सके। परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय पर बस अड्डïों पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

 

 


इसी प्रकार दूसरे जिलों से Hisar आने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रत्येक शिफ्ट में 275 बसों के जरिए करीब 16 हजार 688, जबकि भिवानी से 2 बसों में 102 परीक्षार्थी लाए जाएंगेे। इस तरह दोनों दिन कुल 277 बसों के माध्यम से लगभग 67 हजार 58 परीक्षार्थियों के हिसार पहुंचने की संभावना है। इसके अतिरिक्त हिसार जिले में 150 शटल बसों की सेवा 16 रूटों पर संचालित की जाएगी। ये शटल बसें पुलिस लाइन स्थित अस्थायी शटल बस स्टॉप से परीक्षा केंद्रों तक चलेंगी। इन बसों में हिसार से नलवा (35 किमी), हिसार से डोभी (30 किमी) और हिसार से भिवानी रोहिल्ला (23 किमी) जैसे क्षेत्रों तक परीक्षार्थियों को लाने-ले जाने का कार्य करेंगी। शटल सेवा सुबह 6 बजे से शुरू होकर अंतिम परीक्षार्थी की वापसी तक लगातार जारी रहेगी। इस संबंध में रोडवेज द्वारा स्थापित किए गए हेल्प डेस्क निरंतर संचालित किए जा रहे हैं।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading