CET exam at 70 examination centers in Rewari
Rewari DC अभिषेक मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि Haryana staff selection commission द्वारा ग्रुप-सी की CET Exam यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो यह हम सब की जिम्मेवारी है, इसके लिए व्यापक तैयारियां सुनिश्चित हो। डीसी अभिषेक मीणा मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला अधिकारियों के साथ CET Exam की तैयारियों के संबंध में बैठक ले रहे थे।
मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के दिये आदेश
बैठक से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से Haryana staff selection commission द्वारा आगामी 26 व 27 जुलाई को ली जाने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा-2025 (सीईटी ग्रुप-सी) की तैयारियों को लेकर प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को अपने जिले में प्रतिभागी परीक्षार्थियों के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने हेल्प डेस्क स्थापित करने और परीक्षा केंद्र तक समय पर परीक्षार्थियों को पहुंचने के लिए संबंधित व्यवस्थाओं को भी पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
डीसी अभिषेक मीणा ने जिला में सीईटी प्रबंधों को लेकर दी जानकारी
Rewari DC अभिषेक मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को जिला रेवाड़ी प्रशासन की ओर से किये गए प्रबंधों बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि Rewari CET Exam के मद्देनजर आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करते हुए समय रहते सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। सीईटी परीक्षा के लिए रेवाड़ी जिला में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें करीब 18 हजार परीक्षार्थी, जो दो दिनों में चार शिफ्टों में सीईटी परीक्षा देंगे।
Mahindergarh and Narnaul will give CET exam in Rewari

Rewari DC ने कहा कि आगामी 26 व 27 जुलाई को होने वाली CET Exam में जिला में महेंद्रगढ़-नारनौल जिला से आने वाले परीक्षार्थी परीक्षा देंगें, उनके रात्रि ठहराव की व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं, साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक समय पर पहुचांने के लिए रूट बनाकर शटल सुविधा का प्रबंध भी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भी व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देर्शों अनुरूप आगामी परीक्षा के दिन शनिवार व रविवार को किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का अवकाश नहीं रहेगा और सभी स्टेशन मैंटेन रखेंगे।
Rewari DC ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व सरकार नकल रहित निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षाएं करवाने के लिए कृतसंकल्प हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परीक्षार्थियों को कोई व्यवधान न हो इसके लिए प्रशासनिक टीम सक्रिय रूप से सहयोगी रहेगी। जिला पुलिस की ओर से पुख्ता सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करते हुए अलर्ट मोड में कार्य किया जाएगा।
बैठक में Rewari SP हेमेंद्र मीणा, एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम कोसली विजय कुमार, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, एसडीएम बावल मनोज कुमार, डीएमसी ब्रह्मकाश, सीटीएम जितेंद्र कुमार , महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी प्रदीप कुमार व ईओ नगर परिषद सुशील कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.