Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

जींद सफीदों रोड़ से भारी मात्रा में चरस/सुल्फा सहित Charas karobari काबू: CIA पुलिस को बड़ी सफलता

Jind Charas karobari Arrest Pillu Kheda Mandi

Jind News Today : जींद जिले की सफीदों सीआईए पुलिस ने पिल्लू खेड़ा मंडी क्षेत्र के गांव में छापेमारी कर एक Charas karobari को भारी मात्रा में चरस/सुल्फा सहित कारोबारी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर आरोपित के खिलाफ पिल्लू खेड़ा मंडी थाना में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक सफीदों सीआईए पुलिस टीम उप निरीक्षक जलोरा सिंह के नेतृत्व में जींद सफीदों मार्ग पर ग्रस्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि चरस/सल्फा का Charas karobari करने वाला एक व्यक्ति ढाठरथ नहर पर चरस/सुल्फा बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है और उसके पास भारी मात्रा में चरस मौजूद है।

 

सफीदों सीआईए पुलिस टीम ने तुरंत ही मुखबिर द्वारा बताए गए गांव ढाटरथ नहर के ठिकाने पर दबिश दी। वहां पर मौजूद व्यक्ति पुलिस को देखकर दूसरी तरफ जाने लगा। पुलिस ने मुखबिर के द्वारा बताए गए हुलिए के मुताबिक व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी ली। उसके पास से 288 ग्राम चरस/सुल्फा बरामद हुआ। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लिया और Charas karobari को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई के लिए पिल्लू खेड़ा मंडी थाना लेकर पहुंची। ( Pillu Khera Mandi News )

 

पुलिस पूछताछ में Charas karobari ने अपनी पहचान जींद जिले के गांव ढाठरथ निवासी शमशेर के रूप में बताई। पिल्लू खेड़ा मंडी थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। सीआईए पुलिस टीम आरोपित से नशे के इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी हासिल करने में लगी हुई है ताकि इससे जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सके।

Exit mobile version