Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

चौधरी देवीलाल जयंती पर रोहतक में ऐतिहासिक रैली, उमेद लोहान ने भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना

Chaudhary Devi Lal jayanti INLD Rally Rohtak

Narnaund News : पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की जन हितैषी नीतियों की वजह से जनता आज भी उन्हें ताऊ के नाम से सम्मान देती है। ताऊ देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने किन्हीं को पार्टी को आगे बढ़ाया और आज उनके पौत्र उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए जनता की आवाज को विधानसभा में उठा रहे हैं। स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की जयंती 25 सितंबर (Devi Lal jayanti ) को रोहतक में बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। उक्त शब्द गांव राजपुरा माड़ा, ढाणी ब्राह्मण पाली माजरा इत्यादि गांवों में रोहतक रेलवे का न्योता देने पहुंचे इनेलो संगठन सचिव उमेद सिंह लोहान ने संबोधित करते हुए कहे।

उमेद लोहान ने कहा कि रोहतक में चौधरी देवीलाल की जयंती (Devi Lal jayanti INLD Rally Rohtak ) पर रोहतक में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी और इस रैली में हरियाणा प्रदेश के कोने कोने से लोग चौधरी देवीलाल और उनकी जन हितैषी नीतियों को सम्मान देने के लिए पहुंचेंगे।

 

इनेलो नेता लोहान ने अपने संबोधन में कहा कि किसान, मजदूर व कमेरे वर्ग सहित सभी वर्गों की हितैषी पार्टी एकमात्र इंडियन नेशनल लोकदल है। जननायक ताऊ देवीलाल ने हमेशा किसान व कमेरे वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए काम किया और उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए अब इनेलो पार्टी प्रदेश के जन-जन के हितों की रक्षा करने में लगी हुई है।

 

 

Devi Lal jayanti INLD Rally Rohtak का न्योता देने पहुंचे उमेद लोहान ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों को तबाह करने का काम किया है। एक तरफ तो प्रकृति आपदा ने किसानों की कमर पूरी तरह से तोड़ दी है उस पर बीजेपी सरकार मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के नाम पर किसानों के साथ मजाक कर रही है क्योंकि इस पोर्टल पर फसलों का ब्यौरा चढ़ाना किसानों के लिए बड़ा पेंचिदा है और इस पोर्टल में तकनीकी खामियां आ रही हैं। साथ ही बर्बाद हो चुके किसानों के पास पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाने के पैसे भी नहीं बचे। आज किस के सामने दो वक्त की रोटी के लाले पड़े हुए हैं और सरकार अब भी उनके साथ पोर्टल का बंदा मजाक खेल रही है।

उन्होंने क्षेत्र के गांवों व खेतों में भरे पानी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है और किसान बर्बादी के कगार के पर पहुंच गए हैं। सरकार को तुंरत प्रभाव से किसानों को मुआवजा देकर उन्हें राहत देने का काम करना चाहिए।

इस अवसर पर सतपाल चहल हल्का अध्यक्ष, राजेश उर्फ बिल्लू, सुनील दलाल, अशोक मलिक मुजादपुर, कंवल देपल, अशोक मलिक सुल्तानपुर, दयानंद बुडाना एडवोकेट, सत्यवान राजली, विकास चानौत, कपूरा मलिक, सत्यवान मलिक आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version