मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रुकवाया काफिला, ग्रामीणों के साथ ली सेल्फी

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Chief Minister Nayab Saini stopped the convoy and took a selfie with the villagers

फफड़ाना और जलमाना में मुख्यमंत्री ने रुकवाया काफिला, ग्रामीणों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री ने ली सेल्फी

हरियाणा के कई छोटे नेता भी सुरक्षा के बीच रहने को अपना रुतबा मांगते हैं लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कहीं भी लोगों को देखकर अपना काफिला रुकवा कर उनके बीच पहुंच जाते हैं और उनके साथ सेल्फी लेकर ग्रामीणों का हाल-चाल जानते हैं। मुख्यमंत्री की यह सादगी वाला अंदाज देखकर हर कोई उनका कायल हो रहा है। शुक्रवार को जब मुख्यमंत्री का काफिला से रोहतक की तरफ जा रहा था तो उन्होंने बीच रास्ते में गांव फफड़ाना और जलमाना में अपना काफिला रखवा लिया और ग्रामीणों के बीच जा पहुंचे।

गांव फफड़ाना से जब मुख्यमंत्री का काफिला गुजर रहा था तो मुख्यमंत्री ने वहां पर एक पेड़ के पास कुछ लोगों को बैठे हुए देखा। मुख्यमंत्री ने तुरंत ही अपने काफिले को रुकवाया और गाड़ी से उतरकर बिना किसी ताम झाम वाली सिक्योरिटी के ग्रामीणों के बीच पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों का हाल-चाल जाना तो एक बार तो ग्रामीणों को भी यकीन नहीं हुआ कि उनके बीच में आकर पेड़ के चबूतरे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बैठ गए हैं। ग्रामीण टकटकी की लगाए एक बार मुख्यमंत्री को अपने पास देख रहे थे तो वही अपने नजरों का धोखा मानकर खुद वह अपने आसपास मौजूद लोगों से खुशबू सेहत कर रहे थे कि क्या मैं यह सपना तो नहीं देख रहा। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से देशी अंदाज में राजी खुशी पूछी और कहा कि क्या सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं आप तक पहुंच रही हैं। मुख्यमंत्री का अंदाज देखकर ग्रामीणों ने भी जोशीले अंदाज में कहा कि आप जैसा मुख्यमंत्री सौभाग्य से मिलता है और आपके राज में हमें कोई परेशानी नहीं है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वहां पर मौजूद बच्चों और ग्रामीणों के साथ सेल्फी भी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने असंध के गांव सालवन में आयोजित राज्य स्तरीय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती समारोह से लौटते वक्त गांव फफड़ाना व जलमाना में अचानक अपना काफिला रुकवाया और ग्रामीणों से मिले।अचानक अपने बीच मुख्यमंत्री को देखकर ग्रामीण उत्साहित नजर आए। ग्रामीण उनके सौम्य स्वभाव व सादगी के कायल हो गए। मुख्यमंत्री ने लोगों का हाल चाल जाना और बच्चों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।

वहीं गांव जलमाना में भी मुख्यमंत्री ने अचानक से अपना काफिला रुकवा लिया और ग्रामीणों से मिलने के लिए उनके बीच जा पहुंचे। ग्रामीणों से दुख सुख की बात करने के बाद मुख्यमंत्री ने एक-एक करके ग्रामीणों से बातचीत की और हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री ने वहां पर मौजूद लोगों से कहा कि अब तो सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए खजाने के दरवाजे खोले हुए हैं और क्या सरकार द्वारा गांव के विकास के लिए भेजा जा रहा है रुपया गांव के विकास के लिए सही तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर कोई भ्रष्टाचार या धांधली हो रही है तो उन्हें बताएं वह बिना किसी लाग लपेट के आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। क्योंकि उन्होंने हरियाणा प्रदेश से भ्रष्टाचार को मिटाने का बीड़ा उठाया हुआ है। इस दौरान भी मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के साथ सेल्फी ली। मुख्यमंत्री का यह निराला अंदाज देखकर गांव जलमाना के ग्रामीण भी बड़े ही खुश नजर आए।

 

हरियाणा में जो पहली बार भाजपा की सरकार बनी तो भाजपा के कई बड़े नेता पहली बार विधायक बनने पर उन्हें मंत्री बनने का मौका मिल गया। लेकिन मंत्री पद के जोश में वह अपने समर्थकों को भी भूल गए और हर समय अपने खुद के हल्के में भी पुलिस और कमांडो की सिक्योरिटी में रहने लगे। जिसकी वजह से लोग अपने दिलों के बयान उनके सामने प्रकट नहीं कर पाए। हल्के में विकास की गंगा बहाने के बाद भी 2019 और 2024 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लोगों का साफ कहना था कि मंत्री जी मंत्री तो बन गए लेकिन अपनों को भूल गए और चुनाव में उनके अपने मंत्री के द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को भूल गए।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading