Dabwali karanvir murder case update: The mother of the deceased said that I saw the people who shot my son and husband
Sirsa Haryana News : सिरसा जिले के डबवाली के मौजगढ़ गांव में कई राउंड फायरिंग करके 23 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतारने वाले बदमाशों की तलाश में डबवाली पुलिस एसटीएफ हिसार की मदद ले रही है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है। मौके से पुलिस को पांच खोल मिले हैं। बदमाशों का बाइक बरामद हुआ है। बाइक गांव मौजगढ़ के एक व्यक्ति के नाम है।
बताया जाता है कि वारदात के लिए वह उससे बाइक मांगकर लाए थे। वहीं मंगलवार को मृतक कर्णवीर उर्फ मानी के शव का डबवाली के नागरिक अस्पताल में चार चिकित्सकों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। बाद में शव को परिजनों के हवाले कर दिया ।
गोलीकांड में मानी के पिता राजेंद्र को भी गोली लगी थी। एम्स बठिंडा में उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक की मां रमनप्रीत कौर के बयान पर केस दर्ज किया है। पीड़िता का कहना है कि उसके बेटे मानी तथा पति राजेंद्र को गांव डबवाली निवासी शैपी, गांव मसीतां निवासी कुलदीप भाउ के साथ आए गाड़ी सवार पांच- छह जनों ने गोली मारी थी। डबवाली निवासी शैपी के भाई लवली के कहने पर वारदात को अंजाम दिया गया। रमनप्रीत ने कहा कि तीन माह पूर्व उसके बेटे तथा लवली शैपी के बीच झगड़ा हुआ था।
पेट में गोली लगने से हुई मौत
पोस्टमार्टम करने वाले एक चिकित्सक ने बताया कि मानी को दो गोली लगी थी। एक कंधे से छाती की ओर निकली थी। दूसरी गोली पेट में फंस गई। पेट में लगी गोली मौत की वजह बनी। पोस्टमार्टम के दौरान चार चिकित्सक मौजूद रहे। इसके साथ एसएमओ डा. सुखवंत सिंह हेयर ने विशेष तौर पर निगरानी रखी।
ऐसे हुआ था घटनाक्रम
गांव मौजगढ़ निवासी राजिंद्र उर्फ काला मान परिवार समेत मसीतां जाने वाले कच्चे मार्ग पर रहता है। सोमवार शाम को वह घर पर था। एकाएक तूड़ी से भरी ट्राली घर के सामने आकर रुकी। काला तथा उसका बेटा कर्णवीर सिंह उर्फ मानी दोनों घर के बाहर निकले। इसी दौरान गोलियां चला दी थी।
वारदात में लवली, शैपी, कुलदीप भाउ का नाम सामने आया है। कालांवाली, डबवाली सीआइए, स्पेशल टीम के साथ-साथ सिटी थाना की टीम भी संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
इंस्पेक्टर ब्रहमप्रकाश, प्रभारी, सदर थाना डबवाली।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.