ग्रामीण ने तहसील में किया स्टिंग ऑपरेशन, रजिस्टरी क्लर्क पैसे लेते हुए कैमरे में कैद | Dabwali News

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Dabwali Tehsil Office sting operation, clerk seen taking money in exchange for registration

 

Dabwali News : तहसील कार्यालय में छोटे से छोटे काम के लिए रिश्वत मांगना आम बात हो गई है और तहसील कार्यालय में बैठे कर्मचारी आम लोगों से रिश्वत लेने के लिए उनके कामों को बिना किसी वजह के अटकाए रखकर परेशान करते हैं। ताकि परेशान होकर लोग उन्हें रिश्वत दें और तब जाकर उनका काम करें। ऐसा ही एक मामला तहसील में सामने आया तो ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में ही स्टिंग ऑपरेशन कर दिया जिसमें कल रिश्वत के पैसे लेता हुआ दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला उपायुक्त से की है और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

 

तहसील के पूर्व आरसी (रजिस्ट्री क्लर्क) की 1000 रुपये सुविधा शुल्क लेते हुए वीडियो सामने आई है। वीडियो में आरसी सरेआम 1000 रुपये लेकर जेब में डालता हुआ नजर आ रहा है। बताया जाता है कि स्टिंग ऑपरेशन गांव देसूजोधा निवासी अजय सिंह ने मोबाइल से किया है।

ग्रामीण के अनुसार उसने 23 जून को उपायुक्त को शिकायत भी दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके पिता के नाम गांव देसूजोधा में भूमि है। जिसे माता के नाम करवाना था। ब्लड रिलेशन में रजिस्ट्री पारिवारिक हस्तांतरण की तैयार करवा वह तहसील कार्यालय में गया था। वहां उपस्थित आरसी ने उससे पांच हजार रुपये की मांग की। उसने मांग के अनुसार चार हजार रुपये दे दिए। उस समय उसे पता नहीं था कि खर्चा लगता है या नहीं। माता के नाम रजिस्टरी होने के बाद आरसी ने उससे एक हजार रुपये और लिए। बाद में उसे पता चला कि आरोपित ने उससे पांच हजार रुपये रिश्वत ली है। जबकि ऐसी कोई सरकारी फीस नहीं है।

 

अजय सिंह के अनुसार रजिस्टरी करीब 10 से 15 दिन पहले हुई थी। जब उससे सुविधा शुल्क लिया गया था, उसके बाद डबवाली से आरसी का तबादला हुआ था। अजय के अनुसार शिकायत के बाद आरसी ने उसे रुपयों की आफर तक की थी। बता दें, पूर्व आरसी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। इसके बाद पिछले हफ्ते उसका तबादला हो गया था। अब सुविधा शुल्क पकड़ते हुए वीडियो सामने आने के बाद मामला काफी गंभीर हो गया है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading