Dispute Resolution Scheme: Golden opportunity to get relief from pending payments
-योजना के तहत बकाया बढ़ी हुई राशि को कम दरों पर जमा कर उठाए लाभ
– डीसी अभिषेक मीणा ने कहा- 30 तक उठाएं योजना का लाभ
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा अपने प्लॉट धारकों को राहत देने के लिए विवादों से समाधान योजना 2024 शुरू की है। इस योजना के तहत अब लोग अपनी लंबे समय से बकाया बढ़ी हुई राशि को कम दरों पर जमा कर सकते हैं।
डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का उद्देश्य पुराने विवादों को खत्म करते हुए लोगों को आसान तरीके से भुगतान करने का अवसर देना है। इस योजना में कोई कानूनी झंझट नहीं है, लोग सीधे ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाने की अंतिम तारीख 30 जून 2025 है।
डीसी ने बताया कि यह योजना आवासीय प्लॉट, फ्लैट्स, दुकानों, गेस्ट हाउस, और अन्य संपत्तियों पर लागू होती है। इस योजना को लेकर लोगों में अच्छी रुचि भी देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ अब तक प्रदेश भर में 590 से ज्यादा लोग उठा चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह योजना विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत आने वाली आवासीय प्लाट, फ्लोरवाइज रजिस्ट्रेशन, गु्रप हाऊसिंग सोसायटी साथ ही संस्थागत व औद्योगिक प्लाट वाले सभी आबंटियों और प्लाट धारकों के लिए उपलब्ध है। यह योजना 140 सेक्टर में फैली हुई है और 5000 से अधिक आवेदकों के लिए 550 करोड़ रुपए से अधिक की छूट प्रदान की जाती है।
डीसी ने सभी पात्र प्लॉट धारकों से अपील की है कि वे समय रहते ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठाएं और बकाया बढ़ी हुई राशि का भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो भी एचएसवीपी प्लाट धारक इस योजना के दायरे में आते हैं, वे https://vsss.hsvphry.org.in/ पोर्टल पर जाकर आवेदन करते हुए बकाया बढ़ी हुई राशि से छुटकारा पा सकते हैं।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.













