Fake Cyber Officer Gang busted in Hisar News
हिसार सीआईए पुलिस ने फर्जी साइबर क्राइम अधिकारी ( Fake Cyber Officer ) बताकर धमकी देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को काबू कर लिया है। यह गिरोह हिसार और उसके आसपास के एरिया में अपने आप को साइबर अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करता है। पुलिस ने दोनों औरतों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। ( Hisar News Today )
हिसार में फर्जी साइबर क्राइम अधिकारी बनकर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो पुलिस रिमांड पर
मामले में जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक मांगे राम ने बताया कि अनाज मंडी चौकी में पंकज S/O प्रदीप कुमार, निवासी गांव औबरा, जिला भिवानी द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया कि 29/10/2025 की देर रात लगभग 2 बजे उसके घर पर करीब 9 युवक पहुंचे, जिन्होंने स्वयं को साइबर क्राइम गुरुग्राम का अधिकारी बताकर डराया-धमकाया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपितों ने आते ही हथियार दिखाए, मोबाइल फोन छीन लिए तथा पीड़ित और उसके साथ मौजूद अन्य युवकों को अलग-अलग कमरों में ले जाकर शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और उन्हें को बाथरूम में बंद कर गन प्वाइंट पर धमकाया गया। आरोपितों ने पीड़ितों के एटीएम, UPI एवं अन्य बैंकिंग माध्यमों से जबरन लगभग ₹2,50,000 की राशि वसूल की। साथ ही पीड़ित के कपड़े उतरवाकर वीडियो भी बनाई गई।
वारदात के दौरान आरोपित पीड़ितों को हिसार से बरवाला तक ले गए जहाँ एक अन्य परिचित प्रतीश से 600 USDT की क्रिप्टोकरेंसी भी दबाव बनाकर निकलवाई गई। शिकायत में पीड़ितों द्वारा कुछ बैंक खातों के नंबर भी उपलब्ध करवाए गए जिनमें जबरन पैसे डलवाए गए थे।
जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर थाना शहर हिसार में दर्ज किए गए मामले में कार्रवाई करते हुए भिवानी जिले के तोशाम क्षेत्र के गांव गांव मीरान निवासी रूपेश कुमार व ढाणी कलेरी निवासी सोनू को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपितों से घटना में उपयोग किए गए पिस्तौल, मोबाइल, बैंक विवरण तथा अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए जा रहे हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड है आरोपियों पर हत्या प्रयास, आर्म्स एक्ट के 7/8 संगीन मामले दर्ज है।
मां-प्रेमी की हत्या कर शवों को लेकर थाने पहुंचा बेटा, रात को मना रहे थे रंगरेलियां,