Site icon Haryana News Abtak – Latest Update – Crime Report

Telegram Task पूरा करने का झांसा देकर ठगे 8 लाख 50 हजार, साइबर धोखाधड़ी मामले में पर्दाफाश

Photo 1763768663248

Telegram Task complete fraud case Hansi News

Telegram Task पूरा करने का झांसा देकर 8 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में हांसी साइबर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। Hansi Cyber police ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान के हनुमानगढ़ से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। ( Hansi Cyber Fraud Case )

 

टेलीग्राम ग्रुप में Telegram Task पूरा कर मोटी कमाई करने का झूठा झांसा देकर साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का हांसी साइबर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। हांसी साइबर थाना पुलिस ने टेलीग्राम ग्रुप में टास्क पूरा करने का झांसा देकर 8 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में राजस्थान के हनुमानगढ़ से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

 

हांसी साइबर थाना पुलिस द्वारा Telegram Task धोखाधड़ी मामले में राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी सुनील पुत्र छोटू राम और देव पुत्र दीनदयाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में लगी हुई है और इस मामले में पुलिस पहले भी दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। ( Hisar News Today )

 

इस संबंध में हास्य साइबर थाना में जांच अधिकारी एएसआई प्रेम ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने राजस्थान से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साइबर धोखाधड़ी होने के मामले में क्षेत्र के गांव बुडाना की महिला की शिकायत पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

 

गौरतलब है कि हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव बुडाना निवासी इंद्रावती ने सन 2024 में साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि Telegram Task पूरा कर मोटी रकम कमाने का झांसा देकर सही बैठकों ने उससे 8 लाख 50 हजार रुपए की साइबर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू करदी थी। ( Narnaund News Today )

Exit mobile version