Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

Delhi Police Officer: दिल्ली पुलिस अधिकारी बनकर 2 लाख 20 हजार रुपये की ठगी ; तीन साइबर ठग गिरफ्तार, एक रिमांड पर

FB IMG 1692970668890

Delhi Police Officer ban kar 2.20 lakg ki thagi

 

Delhi Police Officer बताकर 2.20 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में हिसार साइबर थाना पुलिस ने तीन साइबर ठाकुर को गिरफ्तार किया है। आरोपितों पर आरोप है कि उन्होंने डॉक्टर की दवाई का दुष्प्रचार करने की धमकी देकर रुपए ऐंठ थे। इस मामले में पुलिस अन्य आरोपितों की भी तलाश करने में लगी हुई है।


मामले में जांच अधिकारी ASI सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 04 अक्टूबर 2025 को साइबर थाना हिसार में NCCRP पोर्टल से 2 लाख 20 हजार रूपये की ठगी के बारे में शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने सोशल मीडिया पर एक उत्पाद का विज्ञापन देखा और उसे ऑनलाइन मंगवाया व उस उत्पाद को वापस कर दिया। 9 सितंबर 2025 की शाम शिकायतकर्ता के पास एक व्यक्ति ने खुद को दिल्ली पुलिस अधिकारी ( Delhi Police Officer ) जोगिंद्र बताकर फोन किया और कहा कि तुमने डॉक्टर से जो दवाई मंगवाई थी उसका दुष्प्रचार कर रहे हो। डॉक्टर ने तुम्हारे खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है और तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों ने खुद को डॉक्टर विक्रम चोहान बताकर शिकायतकर्ता को धमकाकर Google Pay के माध्यम से कुल ₹2,20,850/- ठग लिए।

 


जांच अधिकारी ने बताया कि साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी जांच और बैंक खातों की जानकारी के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान 1. गगनपाल निवासी कौशिक एन्क्लेव, गांव बुराड़ी, नजदीक न्यू गवर्नमेंट स्कूल, नॉर्थ दिल्ली 2. सतेन्द्र निवासी श्रद्धानंद कॉलोनी, भलस्वा डेयरी, नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली और 3. योगेश निवासी मुकुंद विहार पार्ट-2, नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई। ( Hisar cyber fraud news

 


आरोपी योगेश ने अपने आप को पुलिस अधिकारी बताया शिकायतकर्ता के पास फोन किया और गगनपाल व सतेंद्र ने अपने बैंक अकाउंट में ठगी की धनराशि ट्रांसफर करवाई।

 


पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मुख्य आरोपित गगनपाल का 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, जिससे ठगी में शामिल अन्य व्यक्तियों व खातों की जानकारी जुटाई जा रही है।


हिसार पुलिस आमजन से अपील करती है कि साइबर ठगी के मामलों में लोगों को सजग रहने की आवश्यकता है। कोई भी व्यक्ति यदि खुद को सरकारी अधिकारी या किसी संस्था से जुड़ा बताकर रुपये मांगता है तो उसकी सत्यता की जांच अवश्य करें और ऐसी किसी भी घटना की तुरंत सूचना साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या cybercrime.gov.in पर दें।

Exit mobile version