Fatehabad zameeni vivad bhai ki hatya
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव में दो कनाल जमीन को लेकर हुए विवाद में अपने ही चचेरे भाई की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक और हमलावर दोनों एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मैं हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग गए।
मिली जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद जिले भट्टू थाना क्षेत्र के गांव किरढ़ान निवासी सतपाल का धर्मपाल और सुरेश के साथ पिछले काफी समय से दो कनाल जमीन को लेकर विवाद चला ( Fatehabad zameeni vivad ) आ रहा है। दोनों पक्ष इस जमीन पर अपना अपना दावा कर रहे हैं कि यह जमीन उनकी है। इसको लेकर काफी बार पंचायत भी हुई लेकिन मामला सुलझ नहीं पाया। बताया जा रहा है कि इस दो कुणाल जमीन को लेकर सोमवार को दोनों पक्षों में फिर से विवाद हो गया और कहासुनी हो गई।
मृतक सतपाल के परिजनों ने बताया कि सतपाल के पिता और धर्मपाल सुरेश के पिता आपस में भाई थे। मृतक के परिजनों का आरोप है कि सोमवार को सतपाल के साथ धर्मपाल और सुरेश ने zameeni vivad को लेकर झगड़ा करना शुरू कर दिया और सतपाल पर धर्मपाल और सुरेश ने अपने परिवार की महिलाओं के साथ लाठी डंडों से हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि हमलावरों ने सतपाल को धक्का देखकर जमीन पर गिरा दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
सतपाल के परिजन बड़ी मुश्किल से सतपाल को उनके चंगुल से निकलकर उपचार के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद 55 वर्षीय सतपाल को मृत घोषित कर दिया। गांव किरढ़ान में हुए मर्डर किसी सूचना मिलते ही फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता सतपाल और उसके परिवार के धर्मपाल और सुरेश खेतों में ढ़ाणी बनाकर रहते हैं। उन सबके मकान पास पास में ही है और काफी समय से दो कनाल जमीन को लेकर झगड़ा कर रहे हैं। उधर ग्रामीणों का कहना है कि विवादित जमीन पर सतपाल निर्माण कार्य शुरू करना चाहता था और सोमवार को मिस्त्री लगने वाला था लेकिन धर्मपाल और सुरेश विवादित जमीन का निपटारा होने तक इस पर निर्माण कार्य करने से रोक रहे थे। उन्हें नहीं मालूम कि यह जमीन किसके हिस्से में आती है। इसी को लेकर सोमवार को दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया जिसमें सतपाल तरड़ की मौत हो गई।
मृतक के भतीजे राजेश ने बताया कि विवादित जमीन को लेकर तहसीलदार कोर्ट में मामला चला था और इस जमीन पर धर्मपाल और सुरेश की याचिका को तहसीलदार ने खारिज कर दिया था। यह जमीन सतपाल के हिस्से की थी। इसलिए निर्माण कार्य करना चाहता था। लेकिन Fatehabad zameeni vivad में उसके चाचा सतपाल की हत्या कर दी गई। सतपाल का बड़ा भाई जसवंत ट्रांसपोर्टर है और वह असम के गुवाहाटी में ही अपने परिवार के साथ रहता है। मृतक सतपाल दो बेटों का पिता था और दोनों ही बेटे शादीशुदा हैं।
इस संबंध में भट्टू थाना प्रभारी राधेश्याम से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि किरढ़ान गांव में zameeni vivad में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर धर्मपाल और सुरेश सहित उनकी मां के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.