पुस्तकालय समाज की बौद्धिक उन्नति का आधार : Rajaram Memorial Library का शिलान्यासे

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Foundation of Rajaram Memorial Library Gangwa      

Latest News Hisar : पुस्तकालय आने वाली पीढिय़ों के लिए शिक्षा और ज्ञान का एक सशक्त केंद्र बनेगा तथा इससे क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को अध्ययन के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। पुस्तकालय समाज की बौद्धिक उन्नति का आधार होते हैं और यहां ज्ञान का दीप सदैव प्रज्वलित रहेगा। उक्त शब्द हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने सोमवार को गांव गंगवा में बनने वाले राजाराम मेमोरियल पुस्तकालय भवन ( Rajaram Memorial Library ) का शिलान्यास करने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए कहे।

 

15 dipro photo 027320838587956037489
पुस्तकालय समाज की बौद्धिक उन्नति का आधार : Rajaram Memorial Library का शिलान्यास
पुस्तकालय का शिलान्यास करते हुए कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा।


हरियाणा के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के साथ-साथ सकारात्मक वातावरण और उचित संसाधनों की भी आवश्यकता है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रदेशभर में विद्यालयों, महाविद्यालयों, पुस्तकालयों और तकनीकी संस्थानों के बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रही है। सरकार द्वारा डिजिटल शिक्षा, स्मार्ट कक्षाओं, छात्रवृत्ति योजनाओं, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु संसाधनों और ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार जैसे अनेक कार्य किए जा रहे हैं, जिनका सीधा लाभ विद्यार्थियों को मिल रहा है।

 

पुस्तकालय समाज की बौद्धिक उन्नति का आधार : Rajaram Memorial Library का शिलान्यास
लाइब्रेरी की नींव रखते हुए कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा।

उन्होंने कहा कि राजाराम मेमोरियल पुस्तकालय गंगवा के भवन का निर्माण इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पुस्तकालय विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं और समाज के सभी वर्गों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा तथा शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में सहायक बनेगा।

 

15 dipro photo 047825716092925115819


कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि सरकार शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। पुस्तकालय न केवल पुस्तकों का संग्रह होते हैं, बल्कि वे विचारों के आदान-प्रदान, रचनात्मक सोच और आत्मविकास के केंद्र भी होते हैं। इस पुस्तकालय के माध्यम से बच्चों में अध्ययन की रुचि बढ़ेगी और वे अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।

 

उन्होंने कहा कि इस डिजिटल युग में भी पुस्तकों का महत्व कम नहीं हुआ है। पुस्तकालय बच्चों और युवाओं को अनुशासन, एकाग्रता और ज्ञान अर्जन की आदत विकसित करने में मदद करते हैं। यह पुस्तकालय स्थानीय छात्रों के साथ-साथ आम नागरिकों के लिए भी ज्ञानवर्धन का माध्यम बनेगा। कैबिनेट मंत्री ने निर्माण कार्य को गुणवत्ता और समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना में पारदर्शिता और उच्च गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि यह भवन लंबे समय तक समाज की सेवा कर सके।

 

15 dipro photo 033987177132241982774


इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, पूर्व आईपीएस दलबीर भारती, भाजपा नेता सुरेंद्र गंगवा, संजीव गंगवा, रामचंद्र गंगवा, पूर्व चेयरमैन भूपेंद्र गंगवा, भाजपा कोषाध्यक्ष अशोक मित्तल, सरपंच भगवान दास, चेयरमैन सुरेंद्र मंडा, चेयरमैन अजय गावड़, महेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष पूनम कस्वां, सुरती देवी, पार्षद मनोहर, पूर्व सरपंच पिंकी शर्मा, लीलू राम, हरजोत गंगवा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

15 dipro photo 053015545770344567059

Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading