Fraud with Farmers of Data village: डाटा गांव के किसानों से ठगी, Hansi SP के आदेश पर मामला दर्ज

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

Fraud with farmers of Data village, case registered on the orders of Hansi SP

डाटा गांव के किसानों की शिकायत पर फसल खरीददारों पर मामला दर्ज

हिसार जिले के गांव डाटा के किसानों की फसल खरीद कर उनके साथ धोखाधड़ी ( fraud with farmers) कर उनके रुपए हड़पने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर पहले भी कई बार पंचायत का आयोजन हो चुका है परंतु आरोपित फसल खरीदार किसानों की फसलों के दाम नहीं दे रहे। Sardar police station Hansi पुलिस ने Hansi SP के आदेश पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। ‌

पुलिस को दी शिकायत में गांव डाटा के किसानों ने बताया कि वो गांव डाटा तहसील हांसी जिला हिसार के रहने वाले है और खेतीबाड़ी का कार्य करते है और खेती बाडी के ईलावा इनके पास और किसी प्रकार का कोई जरिया आमदनी ना है।  सुनील उर्फ दारा पुत्र कृष्ण, मनजीत पुत्र कृष्ण, कृष्ण पुत्र धुप सिंह, सत्यवान पुत्र धुप सिंह,अनिल पुत्र सत्यवान निवासीयान गांव डाटा तहसील हांसी जिला हिसार एक ही परिवार के सदस्य हैं और ये व्यापारी बनकर किसानों की फसल खरीदने का काम करते थे।

किसानों ने बताया कि इन्होंने गांव से हम सभी प्रार्थीगण तथा अन्य गांव के किसानो से फसल सरसों गेंहू, कपास और धान की फसल खरीद करते थे और उसको फिर उस फसल को सरकार तथा प्राईवेट फर्मों को बेचते थे तथा कपास को सीधा काटन मिल में बेचते थे। किसानों से आरोपीगण ने लगभग 1-2 सालों से सरसों, कपास, गेहूं व धान की फसल खीद की हुई है और फसल खरीद करते समय इन्होनें हम सभी कों आश्वासन दिया था कि 10-15 दिन के अन्दर फसल के पैसे दे देगे परन्तु 10-15 दिन की बात कहकर आगे से आगे का समय देते रहे और अब तक हमारे सभी किसानो के लगभग 70-80 लाख रू0 के पैसों का गबन कर रखा है।

जिन किसानो के पैसे दोषीगण ने हडप कर रखे है और सभी आरोपीगण ने आपस में साजबाज होकर लगभग डेढ़ माह से आरोपी सुनील को गांव से बाहर भेजकर यह अफवाह फैला दी है कि सुनील गांव से लापता हो गया और उसके बाद आरोपी कृष्ण जो कि सुनील का पिता है उसने सुनील को अपनी हर प्रकार की चल-अचल सम्पत्ति से बेदखल कर दिया है।

किसानों ने बताया कि इसके बाद सभी किसानो ने 2-3 बार गांव में पंचायत की थी परनतु सभी दोषीगण आपस में साजबाज होकर कह रहे है कि आप सभी किसानो के पैसे सुनील के पास है और वह घर छोड़कर कहीं चला गया है जब तक वह वापिस नहीं आता हम इस बारे में कुछ नहीं कर सकते और किसानो के पैसे देने से साफ मना कर रहे है।

जबकि सभी दोषीगण सुनील के परिवार के है जो कि मन्जीत, सुनील का भाई है तथा कृष्ण सुनील का पिता है जिन्होनें हम सभी किसानो के पैसे हड़प करके गांव में ठण्डे पेय पदार्थ की फैक्टरी लगाई है। नई केटा गाड़ी तथा नई गाड़िया तथा टैक्टर निकलवा रखे है व मोटरसाईकिल का शोरूम भी बना लिया है और हम सभी किसानो के साथ धोखाधड़ी करके पैसे देने से मना कर रहे है।

किसानों ने बताया कि जब भी दोषीगण से अपने पैसों की मांग करते है तो धमकी देते है कि यदि हमसे पैसे मांगे तो हम आत्महत्या कर लेंगे और आप सब पर ऐसा मुकदमा दर्ज करवा देगे जिससे कि आपस सारी उम्र जेल में सड़ोगे। किसानों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उपरोक्त सभी आरोपीगण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer
https://3nbf4.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading