Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Gohana News Today : खानपुर कलां के बालकुंज से 2 नाबालिग बच्चे लापता

Gohana News Today: 2 minor children missing from Bal Kunj of Khanpur Kalan

Haryana News Today : गोहाना सदर थाना क्षेत्र के खानपुर कलां गांव स्थित बालकुंज से 2 नाबालिग बच्चे अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गए। ये दोनों बच्चे अपने घरों में नहीं पहुंचे। बालकुंज के अधीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया तथा दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी।

खानपुर कलां गांव में एक संस्था द्वारा बच्चों के लिए सपना बालकुंज नाम से बच्चों का आवासगृह संचालित किया जा रहा है। इस आवासगृह से 2 बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए। बच्चों के गायब होने की जानकारी तब मिली जब उन्हें खाने के लिए बुलाया गया। इस पर उनके परिजनों से भी बात की गई लेकिन बच्चे अपने घरों में भी नहीं पहुंचे।

गायब हुए दोनों बच्चों में से प्रत्येक की उम्र 14 साल है। इनमें से एक बच्चा गोहाना शहर की चोपड़ा कॉलोनी तो दूसरा बच्चा गन्नौर के खुबडू गांव का रहने वाला है। अधीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया तथा गायब बच्चों की खोज शुरु कर दी।

+

Exit mobile version