Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Medical Store संचालक पर कुल्हाड़ी-डंडों से हमला, पुरानी रंजिश में हमला

Khanpur Medical Store sanchalak per Hamla

Gohana News : गोहाना क्षेत्र के खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मैडिकल कॉलेज के सामने एक Medical Store संचालक की कुल्हाड़ी व डंडों से हमला करके पिटाई करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गाड़ी सवार 3 युवकों ने केस दर्ज कराने की रंजिश में घटना को अंजाम दिया। सदर थाना में स्टोर संचालक की शिकायत पर 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

सेहरी गांव निवासी मनजीत ने पुलिस को बताया कि वह फार्मासिस्ट है और उसने महिला मेडिकल कॉलेज के सामने दहिया नारायण मैडिकोज के नाम से Medical Store कर रखा है। उसने करीब एक साल पहले खानपुर कलां गांव निवासी दीपक के खिलाफ सदर थाना में केस दर्ज कराया था। इसके बाद 24 अक्तूबर को रात करीब 9 बजे वह अपने स्टोर पर बैठा हुआ था। उसी समय कासंडी गांव की तरफ से एक स्विफ्ट कार आई।

कार से खानपुर कलां निवासी दीपक, मोनू व अंशुल और दुभेटा गांव निवासी जयदीप उर्फ काली अपने हाथों में डंडे (बिट्टे) लेकर उतरे। वे उसे गालियां देते हुए उसके Dahiya Narayan Medical Store khanpur पर आ गए। इसके बाद वह उनको देखकर स्टोर से भागने लगा।

इस पर जयदीप उर्फ काली ने उसे कुल्हाड़ी फेंककर मारी, जो उसके सिर में लगी। इससे वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद वह उठकर भागने लगा तो सभी ने उसका रास्ता रोक लिया और उसे डंडों से पीटना शुरू कर दिया।

उसने बचाव के लिए शोर मचाया तो राहगीरों व दुकानदारों के एकत्रित होने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। इस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Exit mobile version