Gohana Sharab Thekedar per Hamla
Gohana News Today : गोहाना के बरोदा थाने के मातंड गांव के शराब के ठेके के संचालक ( Sharab Thekedar ) पर हमला कर दिया गया। आरोप है कि यह हमला ठेके के साथ की दुकान के दुकानदार ने उधार की शराब की पेमेंट मांगने पर अपने साथियों के साथ हमला कर दिया। पुलिस ने संचालक के बयान पर 4 नामजद समेत विभिन्न अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया।
गोहाना के बरोदा थाना पुलिस को दी शिकायत में सुनील उर्फ नानू पुत्र राम मेहर ने बताया कि वो गांव मातंड का रहने वाला है। उसने इसी गांव का शराब का ठेका ले रखा है। ठेके साथ में प्रवीण पुत्र राम मेहर ने कोल्ड ड्रिंक और नमकीन की दुकान कर रखी है। सुनील ने बरोदा थाने की बुटाना गांव स्थित पुलिस चौकी को दिए बयान में कहा कि प्रवीण उसके शराब के ठेके से उधार शराब लेकर जाता है। वह 12 सितम्बर की रात के 11 बजे प्रवीण से शराब के बकाया पैसे मांगने गया। इस पर प्रवीण उससे गाली-गलौज करने लगा।
Sharab Thekedar के अनुसार बाद में जब वह अपने ठेके के बाहर रखे बैंच पर राजबीर पुत्र हरिराम, प्रदीप पुत्र जयपाल और ठेके के सेल्समैन दीपक पुत्र महेंद्र के साथ बैठा हुआ था, तब वहां प्रवीण के साथ अमन और अंकुश पुत्रान सुनील, सावन पुत्र राजेश और करीब 3 अज्ञात लड़कों के साथ आया।
आरोपी उसे लाठी-डंडों से पीटने लगे। जब दीपक और राजबीर ने बचाने की कोशिश की, तब उनके साथ भी मारपीट की गई। Sharab Thekedar सुनील का आरोप है कि उस पर गंडासों से भी वार किए। परिजन उसे उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर आए। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है कि असल में मामला उधार पर दी गई शराब के पैसों का है या कोई अन्य रंजिश में आरोप लगाए गए हैं। ये सच्चाई तो पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही सही साफ हो पाएगी कि सुनील पर हमला हुआ है या नहीं।
सोनीपत में शराब तस्करी का भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब सहित एक काबू,