Hansi electronics Scooty battery exploded house
Hansi City News : हरियाणा के हांसी में गुरुवार की सुबह अज्ञात परिस्थितियों में घर में खड़ी एक स्कूटी की बैटरी फट गई। बैटरी फटने की वजह से मकान में आग लग गई और इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसके दो बच्चे और पत्नी घायल हो गए। आग लगने की सूचना मिलने है फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
मुल्तान कॉलोनी हांसी में लगी आग

हांसी शहर की मुल्तान कॉलोनी में एक मकान में आग लग गई। आग लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से झुलस गए। बताया जा रहा है कि रात के समय इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी को चार्जिंग पर लगाया था और जब वीरवार की सुबह 4 बजे चार्जिंग से हटने लगे तो बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। ( Latest News Hansi City )
इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की बैटरी फटने से लगी आग
मृतक नरेश की सास सुशीला से मिली जानकारी के मुताबिक हांसी शहर की मुल्तान कॉलोनी में रहने वाला नरेश इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी लिए हुए था। बुधवार की रात को उसने अपने इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी को घर में ही चार्जिंग पर लगा दिया। बृहस्पतिवार के सुबह उठकर जब उसने स्कूटी को चार्जिंग से हटाने का प्रयास किया तो अचानक से आग लग गई। नरेश कुछ समझ पाता कि इससे पहले आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया और घर में सो रहे मृतक के दो बच्चों सहित उसकी दिव्यांग पत्नी ज्योति आग की लपटों में झुलस गए।

कॉलोनी के मकान में लगी आपको देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मकान में फंसे बच्चों और अन्य लोगों को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने मकान में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। सूचना मिलती फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग में झुलसने से नरेश की मौत हो चुकी थी। वही घर में मौजूद तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
इस संबंध में मुख्य पर पहुंची पुलिस की जांच अधिकारी रामपाल सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वर्ष की वार की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि मुल्तान कॉलोनी के एक मकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस हादसे में नरेश नामक एक युग की मौत हो गई है जबकि उसकी पत्नी और बच्चे झुलस गए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा रहा है पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












