Hansi News : गगन खेड़ी में दो पक्षों में विवाद, एक घायल

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hansi News: Dispute between two parties in Gagan Khedi

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हांसी के नजदीकी गांव गगन खेड़ी में गली से थ्री व्हीलर निकालने को लेकर हुए विवाद में थ्री व्हीलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा गया है। हांसी सदर थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर गांव के ही लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर हैंं।

 

हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती गांव गगन खेड़ी निवासी अशोक ने बताया कि मै उपरोक्त पते का रहने वाला हूँ और मेहनत मजदुरी का काम करता हुँ 23 अक्टूबर को समय करीब 10.30/11 बजे सुबह मै अपनी पत्नी को दवाई दिलाकर काला ब्राह्मण वासी गगन खेड़ी के थ्री व्हीलर किराये पर करके अपने घर जा रहा था।‌ जब मै शिव कुमार पुत्र प्रकाश कौम धाणक के घर के पास पहुंचा तो वहां पर शिवकुमार, प्रकाश व पवन अपने मकान के आगे गली में खड़े हुए थे। 

उन्होने मकान के आगे गली मे दोनों तरफ सलेप बना रखे हैं उन्होने मेरा थ्री व्हीलर रूकवा लिया और  कहने लगे कि यह गली हमारी है और उन्होने मेरा थ्री व्हीलर नहीं जाने दिया। फिन उन्होने मेरे साथ थ्री व्हीलर से उतारकर शिवकुमार व पवन ने मेरे मुंह व नाक पर व शरीर पर लात घुसे मारे और प्रकाश उन दोनों को ऊंची ऊंची आवाज में कह रहा था कि इसे जान से मार दो और गालियां दे रहा था। इस मारपीट मै नीचे गिर गया और मुझे नहीं पता कि मेरे बाएं हाथ पर कोई पैनी तेजधार चीज से पवन ने चोट मारी है।

प्रकाश बार-बार ऊंची ऊंची आवाज में कह रहा था कि आज इसे गली में आने का मजा चखा दो, जब मैने शोर मचाया तो मौका पर मेरी मां औमपति व राजेश व मोहल्ला के काफी लोग इक्ट्ठा हो गए। उन्होने मेरे को बड़ी मुश्किल से छुडवाया नहीं तो वह मुझे जान से मार देते। उसके बाद मेरे भाई का लड़का मोनू  अपने मोटरसाईकिल पर बिठाकर ईलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर मुझे हिसार का रैफर कर दिया।

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link