Hansi News : Eklavya Sports School students won 6 gold medals, dominated Hansi block level games
हरियाणा न्यूज हांसी : हरियाणा के सबसे बड़े गांव सिसाय में शिक्षा की अलख जगाए हुए एकलव्य स्पोर्टस स्कूल के छात्र शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। हांसी ब्लॉक स्तरीय खेलों में एथलेटिक्स में एकलव्य स्पोर्टस स्कूल सिसाय के छात्रों ने 6 स्वर्ण पदक हासिल कर ग्रामीण क्षेत्र के दबदबे को कायम रखा है।
एकलव्य स्पोर्टस स्कूल सिसाय के प्रिंसिपल प्रवीण सिंह ने बताया कि हांसी खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में एकलव्य स्कूल के छात्र रोहित ने जेवेलिन और शॉटपुट में स्वर्ण पदक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। वहीं 3 हजार मीटर दौड़ में विक्रम, 600 मीटर दौड़ में राहुल, 400 और 800 मीटर दौड़ में स्कूल के छात्र साहिल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। छात्रों की इस उपलब्धी पर पूरे स्कूल के साथ साथ गांव में भी खुशी का माहौल बना हुआ है।
छात्रों की इस उपलब्धी पर स्कूल के निदेशक बलवान सिंह ने सभी विजेता व प्रतिभागी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ब्लॉक स्तरीय खेलों से ही भविष्य के दरवाजे खुलते हैं। आज ग्रामीण अंचल के छात्रों ने भी ये साबित कर दिया है कि शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र आज भी प्रतिभावान हैं। उन्होंने छात्रों की इस उपलब्धी का श्रेय विजेता छात्रों, कोच और स्कूल के अध्यापकों को दिया । जिसकी बदौल्त ये परिणाम आए। छात्रों की उपलब्धी अन्य छात्रों के जीवन में एक नई प्रेरणा के साथ साथ नई ऊर्जा को पैदा करेगी।