Hansi News : दो बेटों के पिता पूर्व फौजी ने की दूसरी शादी, पहली पत्नी पहुंची कोर्ट, बास थाने में मामला दर्ज

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Former soldier,father of two sons,got married for the second time,first wife went to court

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Hansi News : हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव बास में एक पूर्व फौजी ने अपनी पत्नी और बच्चों से चक्कर दूसरी शादी कर ली और फौजी के रिकॉर्ड में भी पहली पत्नी के बजाय दूसरी पत्नी का रिकॉर्ड दर्ज करवा दिया। जब इस बात का पता पहली पत्नी को चला तो उन्होंने कोर्ट की शरण ली और कोर्ट के आदेश पर बास थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

कोर्ट में दायर याचिका में गांव बास अकबरपुर निवासी पूनम ने बताया कि मैं कोथ खुर्द गांव की बेटी है और उसकी शादी गांव कोथ खुर्द में 27 फरवरी 2009 को हुई थी। उसका पति विजय फौज में नौकरी करता था लेकिन शादी के 2 वर्ष बाद सन 2011 में उसने यह कहते हुए फौजी की नौकरी से रिजाइन दे दिया कि अब वह फौजी की नौकरी नहीं बल्कि पीएसओ की नौकरी करेगा। फौजी की नौकरी के दौरान उसके पति ने ऑल इंडिया गन लाइसेंस बनवा लिया था और नौकरी छोड़ने के बाद उसके पति विजय ने घर पर आना जाना बिलकुल ही काम कर दिया था। शादी के बाद उसके दो बच्चे पैदा हुए जो कि दोनों लड़के कुनाल और वंश हैं। कुणाल का जन्म 5 फरवरी 2012 को हुआ और वंश का जन्म 29 जनवरी 2013 को हुआ था।

पीएओ की नौकरी करने के बाद धीरे-धीरे उसके पति विजय ने उसे उसके बच्चों के लिए खर्च देना भी धीरे-धीरे बंद कर दिया और धीरे-धीरे घर पर आना छोड़ दिया। पूनम का आरोप है कि करीब 15 दिन पहले जब उसका पति विजय घर आया तो उसने उसका प्रश्न उठा कर देखा तो उसे प्रश्न में एक महिला और बच्चे का फोटो था। जब उसने इस बारे में पूछताछ की तो उसके पति ने उसे थप्पड़ मारा और कहा कि उसे उसके निजी जिंदगी में घुसने की कोई जरूरत नहीं है। पूनम का आरोप है कि उसके पति विजय ने धमकी दिए कि अगर दोबारा से उसके निजी जिंदगी के बारे में कुछ पता किया या किसी को बताया तो उसे वह उसके बच्चों को गोली मार देगा।

पूनम ने आरोप लगाते हुए बताया कि वो अपने पति विजय मोन की उस हरकत से परेशान होकर विजय मोन की जांच के लिये दिल्ली मिल्टरी सैन्टर गई और कहा कि विजय मोन की मैं पत्नी हूँ आप विजय मोन के साथ मेरा भी मिल्टरी कार्ड बना दो ताकि मैं भी कैन्टीन का सामान ले सकूं और कि अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकूं तब जब दिल्ली सैन्टर के ऑफिसर ने विजय मोन का रिकार्ड खंगाला तो उसमें प्रार्थीया का नाम दर्ज ना होकर कोई अनिका नाम की औरत बतौर पत्नी दर्ज था यह बात सुनकर प्रार्थीया एकदम अचंभित हो गई और ऑफिसर को कहा कि ये कैसे हो सकता है तब उन्होनें विजय मोन के रिकार्ड से एक कागज निकालकर दिया जो कि मैरिज रजिस्टर्ड का था और उसमे विजय मोन ने अनिका नाम की लडकी से शादी दिखाई गई है। जो बिल्कुल सरासर गलत व झूठे तथ्यों पर आधारित दस्तावेज पाया गया क्योंकि विजय मोन की असली पत्नी मैं हूँ। यह बात जब मैनें ऑफिसर को बताई तो उन्होनें कहा कि इसमें हम आपका कोई सहयोग ना कर सकते है क्योंकि यहां पर विजय मोन ने आपका नाम कभी भी नहीं लिखवाया है बल्कि जो आपके नाम का हमारे दफतर में दस्तावेज दिया था यह कहकर वापिस ले गया कि मेरी पत्नी पूनम ना होकर अनिका है और आप वाला शपथपत्र यहां से वापिस ले गया ओर कि मेरे को उन ऑफिसर ने मैरिज सर्टिफिकेट की एक कॉपी भी दे दी और कहा कि आप इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करो।

पूनम ने बताया कि जब मैरिज सर्टिफिकेट नम्बर 90730000118152 में दिए गए पते पर जाकर अनिका के बारे में पता किया तो उपरोक्त पता भी फर्जी व झूठा निकला ओर कि विजय मोन ने भी वही पता जो अनिका ने दिखाया है वही पता सर्टिफिकेट में दिखाया गया है जो कि विजय मोन ने अपना झूठा पता दिखाकर अनिका से शादी दिखाई गई है जो दिनांक 29.04.2018 को शादी होनी दिखाई है व दिनांक 30.09.2021 मैरिज रजिस्टर्ड करवाई दिखाई गई है और कि उसमें ओर भी झूठे गवाह बने है।

आरोप है कि उसके पति और उसकी दूसरी पत्नी ने झूठे दस्तावेजों पर पहले से शादी होते हुए भी दूसरी शादी दिखाई गई है वह सरासर गलत है और कि विजय मोन व अनिका ने अपने पते भी गलत व फर्जी दर्शाये है। ओर कि गलत पतो के आधार पर व गलत तथयो के आधार पर सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर फर्जी कागजात तैयार किये है। इसलिए दोषी न0 1 ता 5 के खिलाफ जेर दफा 406, 420, 467, 468, 471, 506, 120बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बास थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर विजय मोन पुत्र दिलबाग निवासी बास अकबरपुर तहसील बास जिला हिसार, अनिका पुत्री अनिल कुमार निवासी आरजेडसी-66-09 नीरज स्टोर, डाबरी गांव दिल्ली, मीरा पुत्री भरत लाल निवासी आरजेडएच-19 तीसरी मंजिल गली न० 7. नजदीक गुरुद्वारा रघुनगर पालम विलेज, दिल्ली, विकास प्रताप सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी आरजेड-112 शिव ब्लाक रघुनगर, पंखा रोड नई दिल्ली, सावित्री पत्नी दिलबाग निवासी बास अकबरपुर तहसील बास जिला हिसार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें :- नीचे दी गई लाइन पर टच करें
राधा स्वामी डेरा ब्यास प्रमुख ने घोषित किया अपना उत्तराधिकारी, आज से ही जसदीप सिंह गिल को सौंपी गद्दी, नाम दान देने की भी मंजूरी, जाने ब्यास डेरे के नए गुरु कौन बने और कितने पढ़ें लिखे हैं, राधा स्वामी सत्संग ब्यास के बाबा गुरजिंदर सिंह ढिल्लों ने क्यों सौंपी गद्दी,
Hansi News : नारनौंद हल्के के गांव से युवती लापता, पुलिस ने दर्ज किया मामला,
हांसी के नजदीकी गांव में मां बेटे के शव घर में मिले, महिला फंदे पर लटकी मिली, बेटे के शव जमीन पर, मिले चोट के निशान,
Weather update in Haryana: मानसून के दोबारा सक्रिय होने से आज से फिर बारिश,
Sirsa News : डेरा सच्चा सौदा सिरसा जा रही पिकअप ने स्कूटी को मारी टक्कर, राधा स्वामी सत्संग में जा रही महिला की मौत, पति गंभीर ,
दुकानदारों के लिए आफत बनी सवा दो करोड़ से बनी सीसी रोड़, निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link