Hansi News, Lohari Ragho woman cheated online, and 65 thousand rupees withdrawn from PNB bank account
Haryana News Today : साइबर ठगों ने नारनौंद क्षेत्र के गांव की महिला के PNB Bank स्थित खाते से 65 हजार 800 रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड कर करने का मामला सामने आया है। हांसी साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में राधेश्याम बताया की वह लोहारी राघो गांव का रहने वाला है। उनकी माता कृष्णा देवी का खाता पंजाब नैशनल बैंक में है। इस बैंक अकाउंट के साथ उनका मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड है। 24 अक्जमबर को उनके फोन पर ओटीपी आने शुरू हो गए और उनकी माता के खाते से 65800 रुपए निकल गए ओर किसी दूसरे खाते में जमा हो गए। उन्होंने बताया कि वे नहीं जानते की जिस खाते में हमारे रुपए निकलकर जमा हुआ है वह खाता किसका है।
उन्होंने बताया कि जो ओटीपी उनके पास आ रहे थे वही ओटीपी साथ-साथ किसी दूसरे मोबाइल नंबर पर भी जा रहे थे। वे इस मोबाइल नंबर को भी नहीं जानते। इसके बाद उनको शक हुआ कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। फिर उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दी व हांसी साइबर क्राइम थाना में बयान दिए। उन्होंने बताया कि उनके साथ 65 हजार 800 रुपए का फ्रॉड हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.