Hansi News: Woman body found in bushes
Hansi News : हांसी में महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है महिला की हत्या करने के बाद आरोपितों ने उसके शव को गीता चौंक के पास झाड़ियों में फेंक दिया। महिला के गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान भी मिले हैं और उसकी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी भी पास में ही पड़ी हुई मिली। मटर की सूचना मिलते हैं हांसी शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। लेकिन मृतक महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई।
हांसी शहर में शनिवार की सुबह उसे समय सनसनी फैल गई जब गीता चौक के पास राधिका फैक्ट्री रोड पर झाड़ियां में एक महिला के शव को पढ़ा हुआ देखा। लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद हांसी शहर थाना प्रभारी सदानंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतक महिला की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच लग रही है और उसके गले और हाथ पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी और घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
आशंका जताई जा रही है कि किसी ने महिला की हत्या करके उसके शव को राधिका फैक्ट्री रोड पर झाड़ियां में फेंक दिया। प्रारंभिक दृष्टि से लग रहा है कि महिला गर्भवती थी लेकिन इस बात की पुष्टि और महिला की मौत हत्या है या हादसा है इन सब बातों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है।
इस संबंध में शहर थाना प्रभारी सदानंद से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह गीता चौक के पास राधिका फैक्ट्री रोड पर एक महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंचे तो देखा कि मृतक महिला के गले पर एक बड़ा कट का निशान है और उसके कोहनी पर भी चोट के निशान पाए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी रविंद्र सांगवान और फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.