Hansi police Bullet bike ka katta 43 hajar ka chalan
Hansi City News : पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन के सख्त निर्देशों के बाद हांसी पुलिस ने वाहन चालकों पर शिकंजा कसा हुआ है। हांसी पुलिस चौकी किला बाजार पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों में सख्ती दिखाते हुए एक बुलेट चालाक का 43 हजार रुपए का चालान कर बुलेट बाइक को जब्त कर लिया। इसके बाद बुलेट बाइक सवारों में हड़कंप मच गया।
लाल सड़क हांसी में बुलेट पटाखा बुलेट का पुलिस ने किया 43 हजार रुपए का चालान

पुलिस चौकी किला प्रभारी एसआई रमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नियमित चेकिंग के दौरान लाल सड़क हांसी ( Lal sadak Hansi ) पर एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को कागजात जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान पाया गया कि उसकी बाईक से पटाखा की आवाज निकल रही थी। चौकी पुलिस ने इस उल्लंघन के आधार पर बाइक का कुल 43 हजार रुपए का चालान कर बाइक को जब्त कर लिया।

Hansi Police SP अमित यशवर्धन ने आमजन से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और स्वयं की व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह जानलेवा भी हो सकता है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.