Hansi SP warning: Criminals should leave crime or police district
हांसी पुलिस का अपराधियों पर प्रहार, विशेष अभियान में दर्जन भर आरोपी गिरफ्तार, अवैध नशा बरामद
हांसी एसपी अमित यशवर्धन ने अपराधियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वह या तो अपराध करना छोड़ दें या फिर हांसी पुलिस जिला छोड़कर कहीं चले जाएं। उन्होंने कहा कि अगर अपराधी किस्म के लोगों ने कोई भी गलत हरकत कर कानून को अपने हाथ में लेने का प्रयास किया तो उन्हें किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हंसी जिला पुलिस ने हांसी और नारनौंद क्षेत्र में प्रातः 5:00 बजे से 11:00 बजे तक एक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न अपराधों में संलिप्त कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्यवाही जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई।

इस विशेष अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित उपलब्धियां प्राप्त हुईं:
थाना शहर हांसी:
• राहुल पुत्र जिले सिंह, निवासी हनुमान कॉलोनी हांसी — 12 बोतल अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर थाना शहर हांसी में शराब अधिनियम के तहत अभियोग अंकित किया गया।
• जयबीर पुभ बुरलमा, विरेन्द्र पुत्र बुलरमा, राजूबाला पत्नी विरेन्द्र व रुकशाना पत्नी विरेन्द्र निवासी जगदीश कॉलोनी हांसीः- बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत गिरफ्तार।
थाना नारनौंद:
• बिट्टु पुत्र ताराचन्द निवासी सुलचानी,— बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत गिरफ्तार।
थाना बास:
• नवीन पुत्र सुरेन्द्र उर्फ बद्दू निवासी इन्द्रा कॉलोनी हांसी:- बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत गिरफ्तार
• सन्नी पुत्र सत्येवान व सत्येवान पुत्र पुरन सिंह निवासी धर्मखेड़ीः- बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत गिरफ्तार
सीआईए स्टाफ हांसी:
• अमित पुत्र भगवान व पुरुशोत्तम निवासी ढाणी पाल- बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत गिरफ्तार
• धर्मबीर पुत्र पुरन निवासी मुढ़ाल खुर्दः- 440 ग्राम सुल्फा का सप्लायर।
• सागर पुत्र राजु निवासी वार्ड़ न. 11 नारनौंदः- 1 किलो 14 ग्राम सुल्पा का सप्लायर
इन सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थानों में कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा कि जिले में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि या तो अपराधी अपराध छोड़ें या जिला हांसी। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि अपराध और अपराधियों की कमर तोड़ी जा सके।

नशीले पदार्थ सहित एक काबु 440 ग्राम चरस (सुल्फा) बरामद
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए स्टाफ हांसी ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए अमन पुत्र जगबीर निवासी मुंढ़ाल को 440 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस को दौराने गश्त पड़ताल सुचना मिली की एक व्यक्ति थोड़ी देर में गांव बांडा हेड़ी से सोरखी रोड़ पर नशील पदार्थ लेकर जाएगा। अगर फौरी तौर पर नाकाबन्दी की जावे तो काबु आ सकता है। सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नजदीक गांव बांडा हेड़ी नाकाबन्दी कर गुप्त सूचना अनुसार बताए गए मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रुकवाकर मौके पर डयूटी मजिस्ट्रेट राजपत्रित अधिकारी के सामने नियमानुसार तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 440 ग्राम नशीला पदार्थ चरस बरामद हुई। व्यक्ति को हिरासत में लेकर व्यक्ति के खिलाफ थाना बास में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अकिंत कर नशीले पदार्थ व मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस में लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया।

सट्टा खाईवाल करते आरोपी गिरफ्तार 30,600/- रुपए बरामद
स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस ने सट्टा खाईवाल करते हुए 30,600/- रुपए सहित मोनु पुत्र शेर सिंह निवासी कृष्णा कॉलोनी हांसी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नजदीक अनाज मंडी हांसी पर सरेआम सट्टा खाईवाल कर रहा है। इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मौका पर जाकर मोनु पुत्र शेर सिंह निवासी कृष्णा कॉलोनी हांसी को 30,600/- रुपए सहित गिरफ्तार करके रुपए को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना शहर हांसी में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग अकिंत किया।
36 बोतल अवैध शराब के साथ ब्याना खेड़ा का युवक काबू
थाना सदर हांसी पुलिस ने 36 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब सहित कुलबीर पुत्र कृष्ण निवासी ब्याना खेड़ा को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार थाना सदर हांसी पुलिस ने गश्त पड़ताल दौरान एक व्यक्ति को उमरा से जमालपुर रोड़ पर 36 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार कर व्यक्ति के खिलाफ थाना सदर हांसी में शराब अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के बेल पर रिहा किया गया।










Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.