Haryana Bijli Nigam SDO Je case Kaithal
Haryana Bijli Nigam : बिजली निगम के अधिकारियों में उसे समय हड़कंप गया जब बिजली निगम के एसडीओ और के के खिलाफ बिजली मंत्री ने मामला दर्ज करने के आदेश दिए। बिजली निगम के एसडीओ और जी पर आरोप है कि उन्होंने किसान के खेत में बिजली का कनेक्शन करने की एवरेज में डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी। दोनों के खिलाफ कैथल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
10 अक्टूबर को हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज कैथल में में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग लेने के लिए पहुंचे थे। इस मीटिंग में कैथल जिले के गांव हेमू माजरा निवासी बलविंदर ने शिकायत दी थी कि उसने अपने खेत में पोल्ट्री फार्म बनाया हुआ है। इस पोल्ट्री फार्म में बिजली का कनेक्शन लेने के लिए उसने अप्लाई किया था। लेकिन कनेक्शन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के नाम पर Haryana Bijli Nigam के एसडीओ राहुल यादव और जय जसवंत सिंह मैं उससे डेढ़ लाख रुपए रिश्वत मांगी।
जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो Haryana Bijli Nigam एसडीओ और जेही ने कहा कि बगैर पैसों के तुम्हारे कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती। बलविंदर ने इसकी शिकायत बिजली मंत्री के समक्ष ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में की थी । बिजली मंत्री अनिल विज ने बलविंद्र की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुहला बिजली निगम के एसडीओ राहुल यादव और जेई जसवंत सिंह गोदारा के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में गुहला थाना प्रभारी सुनील कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि Haryana Bijli Nigam के एसडीओ राहुल यादव और जेई जसवंत सिंह गोदारा के खिलाफ शिकायत मिली थी। शिकायत में बिजली कनेक्शन देने के नाम पर पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है। शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।













