Haryana Congress in-charge Deepak Bavariya statement creates panic in Congress, this leader can be Congress CM face
Haryana assembly election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, दीपक बावरिया, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया के बयान ने सबको चौंका दिया है। उन्होंने कहा कि जो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे, वह भी कांग्रेस के CM फेस हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में हुई चर्चा के मुताबिक 2 या उससे ज्यादा बार हारे नेता को पार्टी टिकट नहीं देगी। इसके अलावा इस बार सांसदों को भी चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा। किसी भी सांसद को टिकट नहीं दिया जाएगा। अगर कोई सांसद चुनाव लड़ना चाहता है तो पार्टी हाईकमान इसका फैसला करेगा।
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक अगले 2-3 दिनों तक जारी रहेगी। इसके बाद 2 सितंबर को कांग्रेस चुनाव समिति की मीटिंग बुला ली गई है। इसमें उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम मुहर लगेगी। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि उम्मीदवारों की पहली सूची सितंबर के पहले हफ्ते में जारी कर दी जाएगी।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.