Haryana Government kisan loss bharpaai
Haryana Government में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने सोमवार को बरवाला विधानसभा क्षेत्र के राजली, बुगाना, सुलखनी, मिर्जापुर आदि गांवों का दौरा किया और जलभराव से प्रभावित क्षेत्र से जल निकासी को लेकर अतिरिक्त संसाधन लगाए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
राजस्व व पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ कैबिनेट मंत्री ने प्रभावित गांवों का किया दौरा
उन्होंने बरवाला के एसडीएम डॉ वेद प्रकाश बेनीवाल, पंचायत एवं विकास अधिकारी रोशन लाल श्योराण सहित जनस्वास्थ्य व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को लेकर आबादी व कृषि क्षेत्र का अवलोकन किया और कहा कि विभागीय श्रमिकों के अलावा मनरेगा श्रमिकों को भी जल निकासी व अन्य राहत कार्यों में लगाया जाए। कैबिनेट मंत्री को अवगत करवाया गया कि बिजली सब स्टेशन में पानी भरने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी, जिसे रिस्टोर कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को मौजूदा स्थिति की दी जानकारी

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में जलभराव से फसलों को काफी नुकसान हुआ है, जिला उपायुक्त की तरफ से राजस्व अधिकारियों से नुकसान की रिपोर्ट लेकर Haryana Government को भेज दी गई है। वर्तमान में क्षतिपूर्ति पोर्टल पर नुकसान को दर्ज करने के लिए इन गांवों के नाम को भी जल्द ही जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान स्थिति को लेकर उनकी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी बात हुई है। उन्होंने कहा कि Haryana Government फसलों को हुए नुकसान की भरपाई करेगी। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा व रणधीर सिंह धीरू सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.