Haryana News Today: Fire brigade alert during wheat harvesting season

दमकल विभाग भी डायल-112 से जुड़ा,  दमकल गाड़ी में उपलब्ध रहेगा मोबाइल डाटा टर्मिनल

दमकल विभाग की गाड़ियां।


– दमकल कर्मी डायल 112 पर आई कॉल और पते को गुगल मैप के जरिए ट्रेस कर पहुंचेंगे घटनास्थल और शुरू करेंगे राहत और बचाव कार्य


हरियाणा न्यूज टूडे: रवि कुमार।
सिरसा की ताजा खबर। गेहूं की कटाई शुरू होने वाली है और गेहूं कटाई के इस सीजन में होने वाली आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए हरियाणा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग पूरी तरह सतर्क है। हालांकि अग्निशमन विभाग स्टाफ की कमी से जूझ रहा है लेकिन फिर भी विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। खास बात यह है कि इस बार जिला का हरियाणा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग की सेवाएं भी डायल 112 की तर्ज पर मोबाइल डाटा टर्मिनल तकनीक से जुड़ गई हैं और दमकल गाड़ी में भी अब मोबाइल डाटा टर्मिनल (एम.डी.टी.) उपलब्ध रहेगा। इसके जरिए दमकल कर्मी मोबाइल फोन और पते को गुगल मैप के जरिए तुरंत ट्रेस कर जल्द मौके पर पहुंच राहत और बचाव का कार्य शुरू कर सकेंगे।













सिरसा जिला में 14 मोबाइल डाटा टर्मिनल डिवाइस पहुंची है। जिनमें 7 सिरसा, तीन डबवाली, दो कालांवाली तथा रानियां व ऐलनाबाद में एक-एक डिवाइस पहुंची है। वहीं जिलाभर में आग बुझाने के लिए विभाग के पास छोटी-बड़ी 28 गाडिय़ां व 8 फायर बुलेट बाइक है तथा विभाग में फायर ऑफिसर, सब फायर ऑफिसर, फायर ऑपरेटर, लीडिंग फायरमैन सहित अन्य के 191 पद स्वीकृत है, जिनमें से वर्तमान में 146 कार्यरत है। बता दें कि सिरसा जिले में इस बार 2 लाख 13 हजार एकड़ पर सरसों व 6 लाख 80 हजार एकड़ पर गेहूं की बिजाई की गई है।  


पिछले सीजन में आई थी 86 फायर कॉल:

विभागीय जानकारी के मुताबिक गेहूं के पिछले सीजन में 86 फायर कॉल आई थी। जिसमें हरियाणा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत पहुंच कर आग बुझाने का कार्य किया था। वहीं मार्च 2024 में 27 फायर कॉल व दो रेस्क्यू कॉल आई। जिसमें विभाग ने मदद की है।  


यहां तैनात रहेंगी गाडिय़ां:
हरियाणा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग के पास जिले में 28 छोटी-बड़ी गाडि?ां व 8 बुलेट बाइक सहित 36 आग बुझाने वाली गाडियां है। इनमें सिरसा में 13 गाड़ी व 2 फायर बुलेट तैनात है। इसी प्रकार कालांवाली में 3 गाड़ी व एक बाइक, ऐलनाबाद में 5 गाड़ी व 2 बाइक, रानियां में 4 गाड़ी व एक बाइक और डबवाली में 3 गाड़ी व 2 बाइक तैनात की गई हैं। गाडियों की तैनाती इस प्रकार से की जा रही है कि जिले में कहीं भी आग लगे तो सभी गाडियों का सहयोग लिया जा सके।


विभाग में है कर्मचारियों का टोटा:
सरसा में एक फायर ऑफिसर, दो सब फायर ऑफिसर, 56 फायर ऑपरेटर व 6 लीडिंग फायरमैन के पद स्वीकृत है। इनमें सिरसा में फायर ऑफिसर सहित 60 कर्मचारी कार्यरत है। जबकि 6 पद रिक्त पड़े है। डबवाली में एक फायर ऑफिसर, 42 फायर ऑपरेटर, 6 लीडिंग फायरमैन, 2 सब फायर ऑफिसर सहित कुल 51 पद स्वीकृत है, इनमें से वर्तमान में सिर्फ 21 ही कर्मचारी कार्यरत है। 30 पद खाली पड़े है। ऐलनाबाद, कालांवाली व रानियां में 25-25 पद स्वीकृत है। जिनमें ऐलनाबाद में 21, कालांवाली में 19 व रानियां में 25 कर्मचारी कार्यरत है।    


कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द:
गेहंू के सीजन में आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए कर्मचारियों के अवकाश पूरी तरह से रद्द कर दिए गए हैं। केवल इमरजेंसी में ही किसी कर्मचारी को अवकाश मिलेगा। इसके अलावा सभी गाडियों में पानी भरकर पूरी तरह तैयार रखने के निर्देश दिए गए है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में बिना कोई देरी किए तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।

खेतों में पानी की रखें व्यवस्था:
अग्निशमन विभाग की अपील है कि किसान खेतों में खाना न बनाएं। खेतों के आसपास बीड़ी, सिगरेट जलती न फैंके। खेतों में पानी की व्यवस्था रखें। पेड़ की हरी टहनियां काट कर रखें। ताकि जरूरत पडऩे पर प्रयोग की जा सके।

कर्मचारियों की कमी जरूर है, लेकिन सभी कर्मचारी और अधिकारी मिल कर 24 घंटे काम करेंगे। कर्मचारियों के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं। हरियाणा अग्निशमन एवं आपात कालीन सेवाएं विभाग की सेवाएं भी डायल 112 की तर्ज पर मोबाइल डाटा टर्मिनल तकनीक से जुड़ गई हैं। जिससे डायल-112 पर कॉल करने पर तुरंत मदद मिलेगी।- राकेश यादव, फायर ऑफिसर सिरसा।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्जसुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर 

Accident in Hisar :  बरवाला में दो बाइकों की टक्कर में बुजुर्ग की मौत , 

Hisar News Today : हिसार में भाजपा प्रत्याशी के कार्यक्रम में बवाल : किसानों के सवालों का जवाब नहीं दे पाए भाजपा प्रत्याशी, भाषण को बीच में छोड़क़र निकले भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह


Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading