Haryana News Today, murder of young man with sharp weapon, murder accused reached police station with weapon
हरियाणा न्यूज टूडे, सिवानीमंडी : खंड के गांव बड़वा में एक युवक को विष्णु नामक युवक ने नलोई रोड पर खेतों में ले जाकर तेजधार हथियार से रोबिन नामक युवक की हत्या कर दी। आरोपित ने मृतक रोबिन पर तेज धारदार छुरे से वार किए। आरोपित मृतक के शव को खेतों में छोड़ कर थाने पहुंच गया। उस समय वह बैग में हत्या में प्रयोग खून से सना छुरा साथ लिए हुए थे। आरोपित ने स्वयं ही मामले की सूचना सिवानी पुलिस को दी।
मृतक रोबिन फाईल फोटो।
पुलिस ने तुरंत आरोपित को हिरासत में लेकर उसकी बताई जगह पर जाकर मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। बाद मृतक का पोस्टमार्टम करने के लिए भिवानी अस्पताल में भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिवानी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बड़वा विष्णु शुक्रवार सुबह सिवानी थाने पहुंचा और पुलिस कर्मी को बताया कि उसने बड़वा के रोबिन नामक युवक की हत्या कर दी है। पता चलते ही सिवानी थाना प्रभारी सुखबीर जाखड़ अपनी टीम के साथ आरोपित द्वारा बताए स्थान गांव बड़वा के नलोई रोड पर स्थित खेतों में पहुंचे और रोबिन के शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सूचना दी। परिजनों के मौके पर पहुंच पहचान करने के बाद मृतक के पिता ताराचंद के बयान पर आरोपित युवक विष्णु के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पिता ने बताया कि विष्णु अपने मोटरसाइकिल पर उसके बेटे रोबिन को घर से बैठा कर ले गया था और उसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया। शुरुआती जांच में आरोपित ने बताया कि रोबिन उसके साथ गाली गलौच करता था। मृतक सिवानी के राजकीय सेठ मेघराज जिंदल महाविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष का छात्र था। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपित से पूछताछ जारी है।