Haryana News Today: 25 thousand rupees were cheated by making video of mechanic
![]() |
| Haryana News logo photo. |
हरियाणा न्यूज सोनीपत : सोनीपत शहर थाना क्षेत्र में फर्नीचर मिस्त्री को घर बुलाकर निर्वस्त्र कर फोटो खींचने और फिर photo viral in internet media करने की धमकी देकर 25 हजार ऐंठने का मामला सामने आया है। लोगों को ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने वाला गिरोह लगातार सक्रिय हो रहा है। पिछले एक सप्ताह में यह दूसरा मामला सामने आया है जिसमें Photo Viral करने की धमकी देकर रुपये की मांग की गई।
पानीपत के उरलाना कलां के शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी सोनीपत में ससुराल है। वह अपनी ससुराल में रहते है और फर्नीचर मिस्त्री का काम करते हैं। वह शहर के पास एक गांव में फर्नीचर की दुकान चलाते हैं। उनके मोबाइल पर जून के आखिरी दिनों में एक नंबर से काल आई थी। काल करने वाली महिला ने कहा कि वह ककरोई रोड के पास रहती हैं। उसे फर्नीचर का काम करवाना है। महिला ने अपना नाम प्रीति बताया था। वह महिला के बताए हुए मकान में पहुंचे थे।
जहां पर तीन महिलाएं व युवक था। उसके कमरे में जाते ही उन्होंने दरवाजा बंद कर लिया था। उसके बाद उन्हें जबरन निर्वस्त्र कर दिया था। उनमें से एक महिला भी निक हो गई और उसके साथ वीडि बना लिया। उन्होंने उसे दुष्कर्म फंसाने की धमकी दी थी जिन बाद उनसे पांच लाख रुपये गए थे।
उन्होंने पैसे नहीं होने बात कही थी। इस पर उनसे 10 हजार रुपये छीन लिए गए दो अन्य महिलाओं की पहचान पू व ज्योति के रूप में पता लगी उन्होंने डराकर साढ़े 14 हजार रु एक नंबर पर ट्रांसफर करा लिए, वह उनके चंगुल से आया तो उ डेढ़ लाख रुपये की मांग की व लगी थी। उन्होंने मामले से अम पत्नी को अवगत कराया। इसके सिटी थाने में चारों पर मुकदमा कराया गया।
Read More Today Latest News Haryana:-
जो भी समाचार खोलना हो उसकी लाइन पर टच करें
बारिश की कमी से हरियाणा में सूखे जैसे हालात, किसान फसल को लेकर चिंतित, लोग उमस से परेशान,
PTI शिक्षक से प्लाट देने के नाम पर 55.89 लाख की धोखाधड़ी,
राज्यसभा की सीट के लिए आया नया ट्विस्ट, शिक्षाविद डॉ. संदीप सिंहमार को राज्यसभा भेजने की उठी मांग,
Sirsa News Today: तेजधार हथियारों से कार सवार पर हमला, गुंडागर्दी से दुकानदार परेशान,
Discover more from Abtak Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


