Haryana News Today : कृषि उपकरणों को किराए पर देने के लिए 7 नवंबर तक निविदाएं ( आवेदन) आमंत्रित ( renting agricultural equipment )

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana News Today: Tenders (applications) invited till November 7 for renting agricultural equipment

Haryana News Today: फसल अवशेष प्रबंधन हेतु कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा कृषि उपकरणों ( renting agricultural equipment)  के 02 सेट (ट्रैक्टर, स्ट्रा बेलर, हेरेक व लेजर लेण्ड लेवलर) उपलब्ध करवाए जाते हैं। यह जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियंता ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि कृषि उपकरणों के सेट को किराए पर देने के लिए 4 नवंबर तक निविदाएं आमंत्रित की गई थी।

अब इच्छुक निविदा कर्ता वेबसाइट  https://hisar.gov.in से आवेदन फार्म डाउनलोड कर या सहायक कृषि अभियन्ता कार्यालय हिसार से प्राप्त करके 7 नवंबर तक अपनी सील बंद निविदाएं लघु सचिवालय, हिसार के तृतीय तल पर स्थित सहायक कृषि अभियन्ता कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

उपरोक्त कृषि उपकरणों ( renting agricultural equipment )  को किराए पर देने के लिए 02 समूह/व्यक्तिगत को उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रत्येक समूह/व्यक्तिगत को 01 सेट (ट्रैक्टर 70 एचपी, स्ट्रा बेलर, हेरेक एवं लेजर लेण्ड लेवलर) का किराया न्युनतम 16 हजार रुपये (4 हजार रुपये प्रति मशीन) तय किया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकतम किराया देने वाले निविदकर्ताओं का चयन किया जाएगा और निविदाकर्ता को प्रत्येक माह मशीनों का किराया देना होगा। इनका प्रयोग जिला हिसार के खण्ड, उपमंडल हिसार एवं उपमंडल हांसी में अलग-अलग किया जाएगा। इसके अलावा मशीनों के एक सेट के लिए चयनित निविदाकर्ता को मशीन की कुल कीमत का 30 प्रतिशत अर्थात 11 लाख 47 हजार 500 रुपये की बैंक गारंटी जमा करवाना, प्रत्येक समूह/व्यक्तिगत द्वारा बेलर मशीन से सीजन में 2500 मीट्रिक टन धान की पराली का प्रबंधन व लेजर मशीन से 500 एकड़ भूमि समतलीकरण, कृषि उपकरणों के रखरखाव के लिए निर्धारित मानदंडों के अनुसार शेड का निर्माण, ट्रैक्टर, स्ट्रा बेलर, हेरेक व लेजर लेण्ड लेवलर की एक साल की वारंटी निर्माता प्रावधान के तहत है और उसके अगले 4 वर्ष तक की अवधि के लिए निविदाकर्ता को मशीन का रख रखाव स्वयं करना होगा।


सहायक कृषि अभियंता ने बताया कि निविदाकर्ता द्वारा किसान के फील्ड में कार्य करने के किराए की दर डीएलईसी द्वारा निर्धारित की जाएगी। निविदा की कार्य अवधि 5 वर्ष की रहेगी। इसके अतिरिक्त प्रत्येक निविदा कर्ता को पिछले 3 वर्षों में किए गए कार्य के अनुभव के लिए पिछले वर्षों की रसीद/बिल जमा करवानी होगी।

उन्होंने बताया कि एक निविदा कर्ता को एक सेट दिया जाएगा, टेंडर में अधिकतम रेट जो होगा उसी रेट पर सभी सेट उपलब्ध होगें। सभी निविदाएं 8 नवंबर को दोपहर 12 बजे उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में गठित कमेटी के समक्ष उनके कार्यालय में खोली जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक/सहायक कृषि अभियन्ता, हिसार कार्यालय दूरभाष नंबर 9416107374 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

 

HAU Hisar का सम्पूर्णा सीड्स कंपनी से समझौता, बाजरा की इन किस्मों एमओयू

HAU Hisar का सम्पूर्णा सीड्स कंपनी से समझौता, बाजरा की इन किस्मों एमओयू


Discover more from Haryana Abtak News- हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana Abtak News- हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading