Haryana Olympic state games SBS school student won medal
हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित Haryana Olympic state games के टेबल टेनिस गेम में नारनौंद क्षेत्र के एसबीएस स्कूल के छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मानवाते हुए ब्रांच मेडल जीतकर अपने स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मेडल विजेता छात्राओं का स्कूल में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। ( Narnaund News Today )
27 वें हरियाणा ओलंपिक स्टेट टेबल टेनिस गेम्स का आयोजन हरियाणा सरकार द्वारा गुरुग्राम में करवाया गया। इस खेल प्रतियोगिता में सभी जिलों से बेस्ट 8 जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें टेबल टेनिस में हिसार जिले की तरफ से एसबीएस स्कूल माढा के टुनिषा, महक, मुस्कान कोहाड़, प्रीति ,मुस्कान तथा गौरांश 10 में से कुछ छह खिलाड़ियों का स्लेक्शन हुआ था। ( Hansi News live )
SBS School Madha के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। डबल टेबल टेनिस में टुनिषा तथा महक ने रोहतक की निहारिका और दिव्या को, फरीदाबाद की त्रिशा तथा चैतन्या को हराकर ब्रांज मेडल पर कब्जा किया।
Haryana Olympic state games में छात्राओं की इस उपलब्धि पर स्कूल के डायरेक्टर डॉ०सुनील चहल ने बताया कि हर वर्ष स्कूल के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें सरकार की तरफ से भी विभिन्न सुविधा खिलाड़ियों को दी जा रही है अभी स्कूल की खिलाड़ी टुनिषा, महक तथा प्रिंसी को 48000-48000 हजार रूपये की सरकार द्वारा स्कॉलरशिप दी गई तथा प्रिंसी, परी, प्रीति,शिक्षा तथा अंशु ग्रेडेशन बनी है जिससे इनको सरकारी नौकरियों में भी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर स्कूल में पिंकी, संदीप, विजय, शालू ,नीतू, मंजू, पूजा, शारदा ,विकास, बलजीत, पवन आदि मौजूद रहें।

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












