Haryana Road Repair Plan : 6179 किमी सड़कों की होगी मरम्मत, 20 सितंबर से शुरू होगा यह अभियान – रणबीर सिंह गंगवा

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana Road Repair Plan 6179 km pwd ranbir singh gangwa

Haryana News Abtak : लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा है कि प्रदेश की सडक़ों में सुधार के लिए व्यापक कार्य योजना ( Haryana Road Repair Plan ) तैयार कर ली गई है। इसके तहत पीडब्ल्यूडी विभाग की 6 हजार 179 किलोमीटर की सडक़ों को इसी वित्तिय वर्ष में दूरूस्त कर ली जाएंगी। इनमें से 3500 किलोमीटर की सडक़ों के टेंडर हो चुके हैं। इन सडक़ों पर निर्माण कार्य दिसंबर अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। वे शनिवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में एक पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे।

 

 


उन्होंने बताया कि उपरोक्त के अलावा सेवा पखवाड़ा के दौरान 20 सिंतबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और सभी मंत्री और विधायकों की अगुवाई में प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों की 75-75 सडक़ों पर कारपेटिंग का कार्य आरंभ होगा। इनमें एसएसवीपी, पीडब्ल्यूडी, मार्केटिंग बोर्ड, जिला परिषद, एचएसडीआईसी, नगर निगम इत्यादि विभागों की सडक़ें चिन्हित ( Haryana Road Repair Plan ) कर ली गई है। एक सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री ने बताया कि हिसार में बहुत से क्षेत्रों में सीवरेज लाइनें दशकों पुरानी हैं। इन सभी लाइनों को बरसात के उपरांत अत्याधुनिक तकनीकों से ठीक किया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि सीवरेज प्रणाली की सफाई के लिए प्रदेश में अभी तक 6 सुपर सक्कर मशीनें थी, लेकिन हाल ही में 22 नई सुपर सक्कर मशीनों के ऑर्डर दे दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त छोटी गलियों में सीवरेज प्रणाली को साफ करने वाली मशीनें भी मंगवाई गई हैं। इनके आने के उपरांत सीवरेज की समस्या का हल हो जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अमृत योजना के तहत हिसार को ढाई सौ करोड़ रुपये मिले हैं। इस राशि से जल्द ही कार्य आरंभ करवाए जाएंगे।

 

 

एक अन्य सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सातरोड व आदमपुर शहर में विभिन्न कार्य चल रहे हैं, इन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के विभिन्न स्थानों पर हुए जलभराव संबंधी का प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन में 500 क्यूसेक के विपरीत 2000 क्यूसेक की क्षमता से पानी बहा। इस कारण यह ड्रेन बार-बार टूट रही है। इस ड्रेन के पानी को बालसमंद व अन्य क्षेत्रों में सिंचाई कार्यों में प्रयोग लाने हेतु 150 करोड़ रुपये की राशि आबंटित की है।


उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के सभी रेस्ट हाउस में एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए नेक्सट जेनरेशन जीएसटी संबंधी निर्णय का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक व दूरदर्शी कदम बताया।

 

 

उन्होंने कहा कि इस निर्णय से कर व्यवस्था और अधिक सरल, पारदर्शी व जनता हितैषी बनेगी। इससे आम व्यापारियों, छोटे उद्योगपतियों और आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा देश की आर्थिक प्रगति को नई दिशा देने वाले निर्णय लिए हैं और यह कदम उसी श्रंखला का हिस्सा है।

 

 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी लागू होने से देश में आर्थिक विकास और तेज होगा तथा कारोबार में सहूलियत बढ़ेगी। डिजिटल तकनीक के उपयोग से करदाताओं को आधुनिक व सरल सेवाएं मिलेंगी।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रणधीर सिंह धीरू, भाजपा प्रवक्ता नेहा धवन, रामदेव आर्य, अजय जांगड़ा, अभिषेक शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

जलभराव ग्रस्त एरिया में पहुंचे कमिश्नर, पीड़ित किसानों के दर्द पर अशोक गर्ग की मरहम,


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

https://fenoofaussut.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading