Haryana Sports News: राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में गुराना के खिलाड़ियों ने लहराया परचम, ग्रामीणों ने किया सम्मानित

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 Haryana Sports News: Players of Gurana hoisted the flag in the state level Kho Kho competition, villagers honored them

 

Hisar Haryana News : हरियाणा शिक्षा विभाग  द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अंडर 11 वर्षीय खो खो खेल प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय गुराना के छात्रों की टीम ने पहले स्थान पर रही एवं छात्राओं की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रों की इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। सभी विजेता खिलाड़ियों की पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

स्कूल अध्यापक डीपी राकेश ने बताया कि पहले हमारी टीम खण्ड स्तर पर प्रथम आई उसके बाद जिला स्तर पर भी प्रथम रही।  रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिला हिसार का नेतृत्व गुराना स्कूल के छात्रों ने किया जिसमें प्रथम स्थान पर रहे। वहीं स्कूल की छात्राएं भी खो खो खेल प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रही। विद्यार्थियों के सम्मान में शुक्रवार को एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय स्टाफ द्वारा गांव की पंचायत एवं खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी और सरपंच राम अवतार शर्मा ने भी विद्यार्थियों का होंसला बढ़ाया और हर समय अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वाशन दिया। बताया की इस उपलब्धि में डीपी राकेश,अध्यापक राजेन्द्र, सतबीर एवं मुख्याध्यापक शमशेर दलाल एवं सभी स्टाफ ने अपना मुख्य योगदान दिया है। मुख्याध्यापक शमशेर दलाल ने सभी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि आज का यह कार्यक्रम जो विद्यार्थियों के सम्मान में आयोजित किया है। यह बड़ा गौरवशाली पल है। स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ हर क्षेत्र में छात्रों को तराशा जाता है।

कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका मास्टर पवन ने निभाई । कार्यक्रम में मुख्यअतिथि की भूमिका एस आर कैटल फीड के डायरेक्टर रामकेश लोहान ने निभाई। सभी छात्रों को मुख्यातिथि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राममेहर लोहान, सिकंदर, जगमिंदर, खुशीराम, राजेश यादव, कोच रणबीर, नरेश, कुलबीर, सोनू, सुरेंद्र, शमशेर इत्यादि अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

current news haryana Haryana education department Haryana school education department Haryana sports News Haryana sports News Today Hisar Haryana news Hisar school News Hisar sports news latest Hansi news latest Hisar news latest news Hisar Players of Gurana hoisted the flag in the state level Kho Kho competition Today Hisar Haryana News villagers honored them गुराना गांव में खिलाड़ियों को किया सम्मानित गुराना गांव में सम्मान समारोह ग्रामीणों ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित नारनौंद में खिलाड़ियों को किया सम्मानित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में गुराना के खिलाड़ियों का दबदबा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जीते मेडल राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में लहराया परचम राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में गुराना के खिलाड़ियों का दबदबा राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में गुराना के खिलाड़ियों ने लहराया परचम हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में लहराया परचम हांसी में खिलाड़ियों को किया सम्मानित हिसार में खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading