Haryana weather alert 6 September
हरियाणा में पिछले करीब एक सप्ताह से हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। आए दिन मौसम विभाग द्वारा जारी किए जा रहे अलर्ट से लोगों की धड़कनें तेज हो रही हैं। शनिवार के लिए मौसम विभाग में हरियाणा के 20 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है जबकि दो में मौसम साफ रहने की संभावना जताई कही है। हरियाणा में हो रहे जल भराव को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। विपक्षी पार्टियों सरकार पर निशाना साध रही है तो वहीं भाजपा के नेता लगातार जल भराव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी के लिए अधिकारियों को पुख्ता प्रबंध करने की हिदायत दे रहे हैं।
पंजाब में आई बाढ़ से हरियाणा के लोगों के जिलों की धड़कनें भी लगातार हो रही बारिश ने बढ़ा दी है। पिछले एक सप्ताह से हरियाणा में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और लोगों के आशियाने भी टपकने लगे हैं। बारिश के दौरान अलग-अलग जिलों में कई हादसे हो चुके हैं और कई लोगों की जान जा चुकी है।
हरियाणा के सैकड़ो गांव में फासले पानी में डूबने से खत्म हो गई है तो काफी गांव में लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। दिल्ली हिसार और हिसार चंडीगढ़ मार्ग पर जल भराव होने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हांसी बारवाला मार्ग की हालत इतनी खस्ता हाल हो चुकी है कि इस मार्ग को स्थाई तौर पर बंद करके रूट को डायवर्ट करना पड़ रहा है। हिसार जिले के करीब 200 गांव बाढ़ की चपेट में आए हुए हैं। ( Haryana weather alert )
शुक्रवार शाम को अचानक हुई तेज बारिश से लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। क्योंकि दिन भर धूप खिली रही और दोपहर बाद अचानक से बादल छाए और एकदम से तेज बारिश शुरू हो गई। लोगों को उम्मीद थी कि अब तो मौसम साफ हो गया है और वह राहत की सांस ले रहे थे। ताकि वह अपनी फसलों में खाद दवाई डाल सकें। काफी किस तो शुक्रवार को दिन भर अपनी फसलों में दवाइयां का स्प्रे करने में जुटे हुए थे। किसानों ने कहा कि एक तो महंगी महंगी दवाइयां उनकी कमर को तोड़ने में लगी हुई है दूसरी तरफ स्प्रे करते हैं बारिश ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया है। ( Haryana weather alert )
मौसम विभाग ने शनिवार के लिए हरियाणा के 20 जिलों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि हिसार फरीदाबाद को छोड़कर बाकी जिलों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्य में बारिश हो सकती है और कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना भी बन रही है। मौसम विभाग का यह अलर्ट किसानों के साथ-साथ आम नागरिकों की परेशानी भी बढ़ा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में निचले क्षेत्र में रहने वाले लोगों को डर सताने लगा है कि इस बारिश में कहीं उनका आशियाना भी पंजाब की तरह जल समाधि ना ले ले। ( Haryana weather alert )
मौसम विभाग ने 7 सितंबर को हरियाणा के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। जबकि 8 सितंबर को हरियाणा के अंबाला, यमुनानगर, करनाल में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूंह में मौसम पूरी तरह से साफ रहने की संभावना जताई है। जबकि फरीदाबाद, पलवल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, जींद, कैथल, कुरूक्षेत्र, पंचकुला में कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा अंबाला, यमुनानगर, करनाल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसी प्रकार का मौसम 9 सितंबर को भी बना रहेगा।
( Haryana Weather Alert )
48 प्रतिशत अधिक हुई बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में अब तक सामान्य से 48 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। 5 सितंबर तक औसतन 370.3 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन प्रदेश में 546.6 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। इस सीजन में सबसे अधिक बारिश यमुनानगर में 1059.2 मिमी और महेंद्रगढ़ में 784.9 मिमी दर्ज की गई है, जबकि सबसे कम बारिश सिरसा में 309.3 मिमी और भिवानी में 347.9 मिमी दर्ज हुई है।
Haryana Weather Alert
वहीं विपक्ष परियों के नेता सताधारी पार्टी और प्रशासन के तमाम दावों की पोल खोल रहे हैं। शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा से सांसद कुमारी सेल जाने हिसार जिले के बरवाला और उकलाना क्षेत्र केके गांव का डोरा कर बाढ़ ग्रस्त इलाके का जायजा लिया था। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों से बातचीत करते हुए इसे सरकार की नाकामी करार दिया था। जबकि सरकारी अमला धरातल पर उतरकर पानी निकासी के प्रबंध करने में लगा हुआ है। हरियाणा में लगातार हो रही बारिश और नदियों में जलस्तर बढ़ने से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए सरकार ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया है। इस पोर्टल पर किसान 10 सितंबर तक अपने नुकसान की शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
Haryana Weather Alert
झज्जर के बहादुरगढ़ में लगातार बारिश और मुंगेशपुर ड्रेन के ओवरफ्लो होने से नीचले इलाकों में जलभराव हो गया। जलभराव की स्थिति संभालने और दिल्ली में पानी जाने से रोकने के लिए हिसार से सेना बुलानी पड़ी। वहीं करनाल, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद में यमुना, सिरसा में घग्गर और कुरुक्षेत्र में मारकंडा नदी खतरे की घंटी बजा रही है। हथिनीकुंड बैराज का जलस्तर 1 लाख क्यूसेक से नीचे आ गया है। इस कारण फ्लड गेट डाउन किए गए हैं। जिसके कारण किसानों के साथ साथ दिल्ली के लोगों ने कुछ राहत की सांस ली है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.