HBN News Hisar Haryana : हिसार आज की ताजा न्यूज

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 

सीएम विंडो, समाधान शिविर व जनसंवाद पोर्टल पर लंबित शिकायतों के निपटान हेतु समीक्षा बैठक आयोजित
निपटान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई
HBN News Hisar : लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में सीएम विंडो, समाधान शिविर व जन संवाद पोर्टल पर लंबित शिकायतों के निपटान हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर सीएम विंडो, समाधान शिविर व जन संवाद पोर्टल पर लंबित शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निपटारा करना सुनिश्चित करें। शिकायतकर्ता की समस्या का संतोषजनक समाधान करना विभागों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

28 dipro photo 029090290356818549307
HBN News Hisar Haryana : हिसार आज की ताजा न्यूज

उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की लंबित शिकायतों की एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करें। उपायुक्त ने कहा कि लंबित मामलों की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी और निपटान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों से कहा कि वे जन समस्याओं के समाधान में संवेदनशीलता एवं तत्परता दिखाएं ताकि शासन-प्रशासन के प्रति जनता का विश्वास और प्रगाढ़ हो सके।


समाधान शिविर में सुनी जन शिकायतें :
उपायुक्त अनीश यादव ने इससे पूर्व समाधान शिविर में पहुंचे नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की। गांव हसनगढ़ निवासी ईश्वर की सोलर ट्युबल कनैक्शन की मोटर बदलाने तथा गांव जुगलान निवासी जयवीर की सोलर पंप स्थापित करने में देरी की शिकायत पर उपायुक्त अनीश यादव ने अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों को मामले की जांच कर आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


इसी प्रकार गांव पेटवाड़ निवासी रामनिवास द्वारा शिविर में परिवार पहचान पत्र में आय कम करवाने की शिकायत पर क्रीड विभाग के अधिकारियों ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि आवेदक की फील्ड वेरिफिकेशन कर जल्द आय संबंधी समस्या का उचित समाधान किया जाएगा। चंदू लाल गार्डन निवासी अनिल महला ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके द्वारा जन संवाद पोर्टल पर दी गई शिकायत को गलत तरीके से बंद किया गया है, इस पर उपायुक्त ने एसई पब्लिक हेल्थ को मामले की जांच कर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

28 dipro photo 035039611284831832167
Hisar breaking News.

गांव लितानी निवासी जगबीर की प्लॉट पर अवैध बिजली कनेक्शन की शिकायत पर उपायुक्त अनीश यादव ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक्सईएन डिवीजन नंबर-2 को मामले की जांच करने के लिए कहा गया। उपायुक्त ने पीएलए में अतिक्रमण हटवाने की शिकायत पर एचएसवीपी ईओ को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


समाधान शिविर में हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, नगर निगम संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह, एचएसवीपी संपदा अधिकारी आंचल भास्कर, डीएसपी रविंद्र सांगवान, डीएसपी संजीव कुमार, जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, डीआईओ दीपक भारद्वाज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

दर्शन अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
HBN News Haryana : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला प्रशासन हिसार के दिशा-निर्देशानुसार मिर्जापुर रोड स्थित दर्शन अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य जेसिका काबेल ने की।


नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर वालंटियर एवं सिविल अस्पताल के जिला सुकून काउंसलर राहुल शर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए कहा कि नशा भी फैलते हुए आतंकवाद की तरह है, जिसे समाप्त करना बेहद जरूरी है, ताकि आने वाली पीढिय़ों का भविष्य उज्ज्वल हो सके। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार हमारे वीर सैनिक देश को आतंकवाद से सुरक्षित रखने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करते हैं, उसी प्रकार समाज के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह नशे जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ अपनी जिम्मेदारी निभाए। राहुल शर्मा ने विद्यार्थियों को हुक्का, बीड़ी, सिगरेट, शराब, बीयर आदि नशीले पदार्थों से होने वाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक नुकसान के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति को बल्कि पूरे परिवार और समाज को बुरी तरह प्रभावित करता है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचार साझा किए, जिसका राहुल शर्मा ने सरल और प्रभावी ढंग से जवाब देकर उनके सवालों का उचित समाधान किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को नशा न करने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।

28 dipro photo 047802224357850739100
Darshan academy Hisar


इस मौके पर काउंसलर प्रीतपाल, अध्यापिका सीमा वर्मा, ज्योति, मीनाक्षी, मंदीप, वीरेंद्र बेनीवाल अन्य अध्यापकगण एवं अध्यापिकाओं सहित विद्यालय के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों के जिले में 29 अप्रैल को प्रस्तावित दौरे की सभी तैयारियां पूर्ण
Hisar Haryana News : उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यगण 29 अप्रैल को हिसार जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे।


दौरा कार्यक्रम अनुसार आयोग के सदस्य कैमरी रोड स्थित 15 एमएलडी जल शोधन संयंत्र एवं जलघर का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। वे यहां डॉ मंगल सैन कृषि विज्ञान संग्रहालय, एग्री टूरिज्म सेंटर तथा बायो-टेक लैब का निरीक्षण करेंगे। बाद दोपहर राखीगढ़ी, नारनौंद का दौरा किया जाएगा। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि आयोग के सदस्यों के दौरे के दृष्टिगत सभी स्थानों पर पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। 

 

सिंधु दर्शन यात्रा के लिए सीएम को दिया निमंत्रण
आम जन में शांति का संदेश देने के लिए यात्रा 19 जून को कुरुक्षेत्र से रवाना होगी

हिमालय परिवार की 29वीं सिंधु दर्शन यात्रा लेह के शुभारंभ कार्यक्रम के लिए हिमालच परिवार की प्रदेश महामंत्री एवं गुुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका डॉ. मोनिका सैनी ने सोमवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को आमंत्रित किया। यह यात्रा आम जन में शांति का संदेश देने के लिए 19 जून को कुरुक्षेत्र से रवाना होगी।

sindhu darshan yatra1449748264693518437
सिंधु दर्शन यात्रा के लिए सीएम को दिया निमंत्रण


हिसार निवासी डॉ. मोनिका सैनी ने बताया कि सिंधु दर्शन यात्रा एक महत्वपूर्ण आयोजन है जो हिमालय परिवार के माध्यम से आयोजित किया जाता है। यह यात्रा लेह में आयोजित की जाएगी और इसमें देशभर से लोग भाग लेंगे। इस आयोजन में भाग लेने के लिए लोगों को आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन हमारी एकता और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने में मदद करेगा।


हिमालय परिवार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकारिणी सदस्य डॉ. इंद्रेश कुमार के संरक्षण में चलाया जाना वाला एक सामाजिक संगठन है, जो हिमालय एवं पर्यावरण के संरक्षण के विभिन्न कार्यों में लगा रहने वाला संगठन है। हिमालय परिवार, सिंधु नदी के जीवनोद्धार एवं उसके पुरातन मूल्य तक उसको पहुंचने का कार्य भी यह संगठन करता है जिसके लिए पिछले 29 वर्षों से प्रतिवर्ष एक सिंधु दर्शन यात्रा आयोजित करता है, जिसमें प्रति वर्ष हजारों लोग हिस्सा लेते है। इस यात्रा का उद्देश्य 22 अप्रैल को पुलवामा में किए गए आतंकी हमले से उत्पन्न भय के वातावरण को दूर कर आम जन में शांति का संदेश देना है।

 

महेश जोशी रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा के प्रदेश महासचिव बनने पर उनके भव्य सम्मान समारोह में आयोजित किया गया,

देवी अहिल्याबाई होल्कर पर विशेष व्याख्यान*

माननीय महेश जोशी के  रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा के प्रदेश महासचिव बनने पर शाकुंतलम संगीत एवं नाट्य संस्था के तत्वाधान में शहर के गुलाबगंज रेस्टोरेंट में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शाकुंतलम संगीत एवं नाट्य संस्थान के सचिव एवं प्रसिद्ध रंगकर्मी सतीश मस्तान ने महेश जोशी को माला पहनाकर वह पुष्पगुच्छ भेंट करके की। तत्पश्चात गुलाबगंज रेस्टोरेंट के एमडी भाई कपिल शर्मा ने महेश जोशी जी को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया।मशहूर चित्रकार अमन व मुकेश सुल्तानिया ने सम्मान का सबसे बड़ा प्रत्येक पगड़ी पहनाकर महेश जोशी जी का अभिवादन किया। भरतमुनि कला केंद्र से डॉ.अंकुर खैर,मदन डागर व हिमानी ने भी शॉल ओढ़ाकर महेश जोशी जी का स्वागत किया।

तत्पश्चात रेवाड़ी की लता कहे जाने वाली बिटिया मानवी भारद्वाज ने उनके सम्मान में बहुत ही शानदार गीत गाकर  स्वागत किया। इस मौके पर नारी शक्ति के महत्व को उजागर करते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट निधि गौतम ने बहुत ही प्रभावी ढंग से देवी अहिल्याबाई होल्कर जी पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।इसके बाद महेश जोशी जी ने अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने अपने वक्तव्य में कला साहित्य एवं संस्कृति के उत्कर्ष में रेवाड़ी के साथ सदैव खड़ा रहने का भरोसा जताया। 

राजकीय महाविद्यालय बावल के प्रोफेसर डॉक्टर राजेश बंसल जी द्वारा धन्यवाद किया गया। प्रधानाचार्य डॉ लक्ष्मी नारायण,संजय डाटा,CWC चेयरपर्सन कुसुमलता शर्मा, अनिल कौशिक की विशिष्ट अतिथि उपस्थिति रही। इस अवसर पर इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर से डॉ.करण,डॉ. सुशांत यादव,डॉ.स्मृति,डॉ भारती वाईआरसी कोऑर्डिनेटर  हरीश यादव,ब्राह्मण सभा के कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र भारद्वाज,बीआरसी राकेश वत्स,सिविल सोसायटी सदस्य एवं रेडक्रॉस सोसायटी रेवाड़ी आजीवन सदस्य रमेश वशिष्ठ,तरुण यादव,वेदप्रिय आर्य,संजय मनचंदा,दीपक सैनी हेमंत राठी,बृजेश अग्रवाल,भारत भूषण,अजीत,सुनील कोहली व लावण्या फाउंडेशन के झम्मन सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। 

कार्यक्रम के समापन पर सतीश मस्तान जी द्वारा सनातन परंपरा में शक्ति का प्रतीक गदा आदरणीय जोशी जी को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गई।

कविताओं एवं प्रेरक वक्तव्यों के माध्यम से कार्यक्रम का प्रभावी मंच संचालन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भालखी माजरा के प्रवक्ता सुधीर यादव द्वारा किया गया।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading