Hisar CM Flying Raid in shree Balaji clinic
Hisar CM Flying Raid Latest News : हिसार में सीएम फ्लाइंग की टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए एक फर्जी क्लीनिक ( Hisar Balaji clinic ) का भंडाफोड़ किया है। यहां पर मरीजों का उपचार कर रहा युवक कोई डॉक्टर नहीं और आम व्यक्ति मरीज का उपचार करते हुए पकड़ा गया है उसके पास मेडिकल लाइन से संबंधित कोई भी डिग्री डिप्लोमा नहीं मिला। जबकि क्लीनिक से प्रतिबंधित दवाइयां भी मिली हैं जो किसी बड़े डॉक्टर की पर्ची पर ही मिलना संभव होता है।
हिसार सीएम फ्लाइंग की टीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर हिसार के घोड़ा फार्म रोड पर स्थित श्री बालाजी क्लीनिक (Hisar Balaji clinic ) पर छापेमारी की। जब टीम क्लीनिक पर पहुंची तो वहां दो मरीजों के ड्रिप लगाई गई थी। क्लीनिक के बाहर लगे बोर्ड पर डॉक्टर मनोज का नाम लिखा हुआ था लेकिन अंदर जाकर देखा तो वहां पर मरीजों का उपचार सुनील बागड़ी कर रहा था। ( Hisar CM Flying Raid )

जब टीम ने सुनील बागड़ी से Hisar Balaji clinic चलाने से संबंधित उसकी मेडिकल डिग्री मांगी तो वह कोई भी डिग्री डिप्लोमा टीम के सामने प्रस्तुत नहीं कर पाया। टीम ने क्लीनिक का रिकॉर्ड खंगाला और वहां पर रखी दवाइयां की जांच की तो सामने आया कि इस क्लीनिक में ऐसी प्रतिबंधित दवाइयां रखी हुई है जो किसी बड़े डॉक्टर की पर्ची पर ही मिलना संभव होता है।

सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रतिबंधित दवाइयां को सील कर दिया और Hisar Balaji clinic में पाए गए सुनील बागड़ी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
Hisar CM Flying Raid के दौरान हिसार रेंज से CM Flying इंचार्ज सुनैना, एसआई सुरेंद्र कुमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम से से फ्लाइंग की टीम में डॉक्टर अजय और ज्योति को शामिल किया गया था। इस संबंध में सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि Hisar CM Flying टीम को शिकायत मिली थी कि घोड़ा फार्म रोड पर श्री बालाजी क्लिनिक के नाम से फर्जी डॉक्टर बीमार लोगों का उपचार कर रहा है। टीम ने जब छापेमारी की तो वहां पर सुनील बागड़ी नाम का युवक मिला जिसके पास मेडिकल लाइन से संबंधित कोई भी डिग्री डिप्लोमा नहीं मिला।
स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर ज्योति ने बताया कि श्री बालाजी क्लिनिक से प्रतिबंधित दवाइयां मिलीं हैं उन्हें सील कर दिया गया है। फर्जी डॉक्टर द्वारा क्लीनिक चलाने की शिकायत पुलिस को दी गई है और अधिकारियों को इसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लिखा गया है।