Hisar Court Se Badmash Farar : latest News Haryana
Hisar Court से एक बदमाश दीवार फांदकर फरार हो गया। आरोपी बदमाश को पुलिस हिसार कोर्ट में पेश करने के लिए पहुंची थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और चारों तरफ नाकेबंदी करके उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को वीरवार को ही गिरफ्तार किया था और उसे कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया था। ( Latest News Haryana Hisar )
हिसार कोर्ट में अन्य दिनों की तरह शुक्रवार को भी काफी लोग अपने-अपने कामों से आए हुए थे। पुलिस भी बदमाशों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करने के लिए लेकर पहुंची थी। इसी दौरान एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर करीब 12 फीट ऊंची दीवार को फांदकर फरार हो गया। बदमाश ने कोर्ट के में रास्ते से जाने की बजाय पार्किंग की तरफ दीवार से चलांग लगा दी। पुलिस आरोपी के साथ दीवार तो नहीं फांद पाई लेकिन जब में गेट के रास्ते पार्किंग तक पहुंची तो बदमाश पार्किंग के रास्ते सेक्टर 15 की तरफ भाग चुका था। ( Barwala News Today )

बदमाश के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने शहर में चारों तरफ नाकेबंदी कर दी और cia1 की टीम उसकी तलाश में जुट गई है। इस मामले को लेकर पुलिस का कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।
बदमाश की हरकत से लगता है कि उसने पहले ही पूरी प्लानिंग तैयार कर रखी थी और उसे पता था कि कोर्ट परिसर में जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात है और में रास्ते से उसका भागने का मकसद पूरा नहीं हो सकता। अगर वह दीवार से कूद कर पार्किंग के रास्ते भागता है तो पुलिस दीवार से नहीं कूद पाएगी। जब तक पुलिस मैंन रास्ते से पार्किंग तक आएगी तब तक वह पुलिस की पहुंच से दूर जा चुकाहोगा।
विस्तार से पढ़िए कोर्ट परिसर से भागे चोर की पूरी न्यूज
बरवाला थाना पुलिस ने चोरी के मामले में गैबीपुर निवासी विशाल को 18 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ के बाद बरवाला पुलिस आरोपी को हिसार कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर पहुंची थी। इसी दौरान विशाल ने मौका पाकर दीवार से छलांग लगा दी।
बदमाश विशाल को बरवाला थाना पुलिस ने अग्रोहा रोड स्थित एक दुकान से चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। अनाज मंडी बरवाला निवासी सुरेंद्र ने बरवाला थाना में शिकायत दी थी कि उसकी दुकान के निर्माण का कार्य चल रहा है और वहां पर बिजली फिटिंग का सामान पड़ा हुआ है।

पुलिस को दी शिकायत में सुरेंद्र ने बताया कि उसके निर्माणाधीन दुकान में 15 दिसंबर को 18 बंडल तार के छोड़कर आया था जिनमें से आठ मंडल बंद थे जबकि 10 को खोल रखा था। लेकिन जब वह 16 दिसंबर को दुकान पर पहुंचा तो वहां से बिजली के तार गायब थे। सुरेंद्र ने इसकी शिकायत बरवाला पुलिस थाने में की और बताया कि कुछ समय पहले गैबीपुर निवासी विशाल ने उसकी दुकान में करीब 2-3 महीने पहले काम किया था।
सुरेंद्र ने बताया कि उसने जब बिजली तारों के बंडल चोरी करने वाले की तलाश शुरू की तो उसे पता चला कि 15 दिसंबर की रात को गैबीपुर निवासी विशाल उसकी दुकान में आया था। सुरेंद्र ने आरोप लगाते हो कहां के उसे शक है कि उसकी दुकान में बिजली के तारों के बंडल विशाल नहीं चोरी किए हैं और इससे पहले भी दुकान से पानी की मोटर सहित अन्य सामान चोरी हो चुका है। पुलिस ने सुरेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज करके विशाल को गिरफ्तार किया था।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












