Hisar Crime News: 5 people caught gambling in Auto Market Hisar, drug supplier, bike thief from Bhiwani district also caught
Haryana News Today
हिसार की ऑटो मार्केट स्थित दुकान में जुआ खेलते जुआरियों से 74 हजार से ज्यादा नगदी बरामद
स्पेशल स्टाफ पुलिस
हिसार की टीम ने ऑटो मार्केट हिसार में जुआ खेलते हुए 5 व्यक्तियों को काबू कर जुआ में प्रयोग 74 हजार 710 रूपये बरामद किए। एएसआई रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सुचना के आधार पर ऑटो मार्केट हिसार स्थित दुकान में जुआ खेलते हुए 5 व्यक्तियों को काबू कर जुआ में प्रयोग ताश के पत्ते और 74 हजार 710 रुपए बरामद किए। नाम पता पूछने पर जुआ खेल रहे व्यक्तियों ने अपना नाम PLA निवासी गौरव, सेक्टर 15 निवासी राजेंद्र, चौधरीवास निवासी नवीन, मंडोरी फतेहाबाद निवासी संदीप और गंगवा निवासी प्रदीप बताया। बरामद ताश के पत्ते और धनराशि को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त सभी के खिलाफ थाना शहर हिसार में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।
मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकल बरामद
थाना आजाद नगर पुलिस ने नवदीप कॉलोनी से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी बहल, भिवानी निवासी अजीत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद की है।
मुख्य सिपाही रमेश कुमार ने बताया कि थाना आजाद नगर में नवदीप कॉलोनी निवासी कुलदीप ने 5 नवंबर को उसके घर के सामने से मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिस पर थाना आजाद नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गैबीपुर पुल के पास से 3 किलोग्राम 320 ग्राम गांजा बरामदगी मामले में सप्लायर गिरफ्तार
थाना बरवाला पुलिस ने 27 जुलाई 2024 को नशा निरोधक पुलिस टीम द्वारा गैबीपुर पुल के पास कुलदीप वासी गैबीपुर को काबू कर 3 किलोग्राम 320 ग्राम गांजा बरामदगी मामले में गांजा सप्लायर धमतान साहिब जींद निवासी धीरा को गिरफ्तार किया गया है। उप निरीक्षक राजबीर में बताया कि आरोपी धारा ने 39 हजार रुपए में 3 किलो 320 ग्राम गैबीपुर निवासी कुलदीप को बेचा था। गौरतलब है कि हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने 27 जुलाई 2024 को गश्त के दौरान बरवाला बायपास से गैबीपुर निवासी कुलदीप उर्फ काला को काबू कर 3 किलोग्राम 320 गांजा बरामद कर, थाना बरवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर कुलदीप को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि कुलदीप ने बरामद गांजा उपरोक्त आरोपी धीरा से खरीदा था। आरोपी धीरा को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.