Hisar Daroli Rekha Hatya Husband Arrested
हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांव दड़ौली में रेखा की मौत का राज खुल गया है। रेखा की मौत गैस सिलेंडर से निकली आग की वजह से नहीं हुई, बल्कि पहले उसका गला दबाकर हत्या की गई थी और बाद में उसके कपड़ों में आग लगाई गई थी। वारदात 26 अक्टूबर की है। मृतका के पति, सास और ससुर ने बिना पोस्टमार्टम करवाए शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। अब मामले का पूरी तरह से खुलासा हुआ है। ( Hisar News Today )
पुलिस ने आरोपित पति दलबीर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि रेखा की दहेज के लिए और पति के अवैध संबंध के चलते हत्या ( Rekha Hatya ) की गई थी। पुलिस ने मृतका के पति दिलबाग, ससुर हेतराम और सास संतोष देवी के खिलाफ दहेज हत्या और शव को खुर्द-बुर्द करने का केस दर्ज किया है। ( Adampur Mandi News )
पुलिस को दिए गए बयान में राजबीर का कहना है कि रेखा की मौत के बाद उसकी चचेरी बहन ने बताया कि रेखा अक्सर पति के रिश्ते की बातें बताती थी। इंटरनेट पर हुई चैट के बारे में भी बताया था। सभी परिस्थितियों में साफ है कि मेरी बेटी की हत्या ( Rekha Hatya ) दहेज की मांग और पति के अवैध संबंधों के चलते की गई है। पुलिस ने मृतका के पति दिलबाग, ससुर हेतराम और सास संतोष देवी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दहेज के लिए करते थे परेशान
पुलिस को दिए गए बयान में फतेहाबाद जिला के गांव खाबड़ा खुर्द निवासी राजबीर ने बताया कि बड़ी बेटी रेखा की शादी 14 फरवरी 2024 को आदमपुर के गांव दड़ौली निवासी दिलबाग के साथ ही थी। शादी के पांच माह बाद पति, सास और ससुर ने दहेज में नई कार और रुपये मांगे थे।
आरोप है कि दिलबाग के किसी और महिला के साथ अवैध संबंध थे। इसका बेटी को पता चला तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया। 26 अक्टूबर को मेरे भाई महेंद्र के पास बेटी के ससुरालजनों का फोन आया कि रेखा का देहांत हो गया है। जब वहां जाकर पूछा तो उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण रेखा झुलस गई और उसकी मौत हो गई।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












