https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

Hisar Election Update : गौतम सरदाना ने कहा धनबल, जात-पात व दलगत से ऊपर उठकर करें मतदान

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar Election Update : vote rising above money power, caste and party politics

Haryana News Today : आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा है कि हिसार वासियों ने हमेशा ही धनबल, जात पात व दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर अपने मान, सम्मान व स्वाभिमान के लिए मतदान किया है। इस बार भी हिसार की जनता विधानसभा में भेज कर हिसार के हकों पर डाका डालने वालों को सबक सिखाएगी। वो मंगलवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। 

गौतम सरदाना ने कहा कि वो बदलाव करने के इरादे से राजनीति में आए हैं। वो दूसरे नेताओं की तरह झूठा वायदा नहीं करते। उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करते समय इस बात को जरूर ध्यान में रखना कि आपका बेटा, आपका भाई गौतम सरदाना हमेशा ही गरीब, व्यापारी, महिलाओं व युवाओं के हकों की आवाज उठाता रहा है। यह भी जरूर याद रखना कि कौन सा उम्मीदवार है, जिसने कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डाल कर शहरवासियों की सेवा की है। ऐसा कौन सा उम्मीदवार है जो आप की समस्याओं को समझता है और उनका समाधान करवाने में सक्षम है।

उन्होंने कहा  कि अब आपका वोट हथियाने के लिए कोई समाज सेवा को तो कोई शहर को पेरिस बनाने तो कोई शहर को इंदौर बनाने का सपना तो जरुर दिखाएगा, मगर उसके बाद में इन बड़े नेताओं के पास आपके लिए समय नहीं होगा। इसलिए आप अपने बेटे अपने भाई गाैतम सरदाना को ही विधानसभा में भेजने का काम करना। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि कहा कहीं आप गलती से ऐसा उम्मीदवार मत चुन लेना, जिसे ढंढूने के  लिए  दिन में भी बैटरी की जरुरत पड़े। जिससे काम काम करवाना तो दूर मिलने तक के लिए  बिचौलिए की जरुरत पड़े।

महाबीर कॉलोनी में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वो हिसारवासियों के मध्य रहते हैं और वो यहां की जन समस्याओं को भंली भांती समझते हैं, साथ उनके मन में अपने शहर के लिए कुछ करने का जज्बा भी है।  आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा है कि शहर की जनता ने को भी अब यह समझ में आ गया है कि वास्तव में उनका भला कौन कर सकता है। इस दौरान उन्होंने कहा हिसार की जनता वर्ष 1996 की तरह पार्टी प्रत्याशी की बजाय अपने बेटे को विधानसभा में भेजने का काम करेगी। 

आपके एक वोट से होंगे दो काम:-

इस दौरान आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा कि इस बार पांच अक्टूबर को हॉकी बॉल के सामने डलने वाला आपका एक-एक वोट दो-दो काम करेगा। इससे जहां एक तरफ शहर के पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार लोगों का हिसाब हो जाएगा, वहीं आपके बेटे को रिकॉर्ड जीत के साथ हरियाणा विधानसभा में आपकी आवाज को बुलंद करने का मौका मिलेगा। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा  कि मेरे मेयर कार्यकाल की तुलना दूसरे मेयर के कामों से होनी चाहिए ना ही विधायकों के कामकाज से। 

गौतम सरदाना के समर्थन में जुटे कॉलेज के सहपाठी:
आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना के प्रचार अभियान को तेज करने के लिए उनके स्कूल और कॉलेज के छह दर्जन से अधिक दोस्त सक्रिय हो गए हैं। इनमें से कई दोस्त, जो अन्य शहरों में कारोबार करते हैं, 4-5 दिन की छुट्टी लेकर उनके साथ प्रचार और जनसंपर्क में जुट गए हैं। इसी कड़ी में उनके मित्र अरुण अग्रवाल (सूरत), सौरभ सिंगल, राजीव अग्रवाल (पुणे), डिप्पी कथूरिया, अनिल बंसल, विनय गर्ग, विजेश जैन, दीपक जैन, विनोद बाल्किया (मुंबई), विजय गर्ग, रविन्द्र फोगाट, सुधीर सिंगल, संजय शर्मा, विजय गोयल, सुनील मंगल (हैदराबाद), और केशव गुप्ता (सूरत) ने आज गौतम सरदाना को स्वाभिमान का प्रतीक वीर छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा भेंट करके अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि गौतम सरदाना छत्रपति शिवाजी की तरह क्षेत्र के अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं।

 


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

//madurird.com/5/9669889 https://pertawee.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading