गांव हिन्दवान निवासी नवीन की हत्या के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग अभिरक्षा में
Hisar News : हिसार जिले के गांव हिंदवान में नाली सफाई को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में गांव के ही लोगों द्वारा एक युवक की गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। जबकि इस मामले में मृतक की मां सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चौथे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक नाबालिक को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। इस मामले के बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम में लगातार उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
Hisar Hindwan Village Naveen Murder Case Update
जांच अधिकारी उप निरीक्षक राजेश के अनुसार, दोनों आरोपित 14 जून की सुबह हिंदवान गांव में नवीन हत्याकांड की वारदात में छोटूराम व नाबालिग किशोर शामिल थे। पुलिस ने छोटूराम को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं नाबालिग किशोर को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। जिसमें नवीन की हत्या कर दी गई थी तथा उसके परिवारजनों पर भी जानलेवा हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई गई थीं। अब तक इस मामले में कुल 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ( Latest Hisar News in Hindi )
गिरफ्तार आरोपी छोटूराम को पूछताछ के उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि नाबालिग को ऑब्जर्वेशन होम भेजा गया है। ( Hansi News in Hindi )
नवीन हत्याकांड की पृष्ठभूमि:
14 जून 2025 को शाम के समय गांव हिन्दवान में दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां ज्ञात हुआ कि नवीन, सावित्री और राजबीर को धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल किया गया था, जिन्हें उपचार के लिए हिसार अस्पताल ले जाया गया। ( Mandi Adampur News )
पीड़ित पक्ष के प्रताप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 मई 2025 को नाली सफाई को लेकर कृष्ण, छोटू, महेन्द्र, नरेश आदि से कहासुनी हुई थी, जो बाद में आपसी समझौते से समाप्त हो गई थी। परंतु 14 जून की सुबह जब पुनः नाली की सफाई की जा रही थी, तो उक्त व्यक्तियों ने जान से मारने की धमकी दी। शाम लगभग 6:30 बजे प्रताप सिंह का पुत्र नवीन टहलने के लिए निकला, तभी कुछ देर बाद “मार दिया, मार दिया” की आवाजें सुनाई दीं। आरोप है कि लगभग 15–20 लोगों, जिनमें चार महिलाएं और अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल थे, ने नवीन पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी। ( Abtak Haryana News )