Hisar News : हरिद्वार से सिरसा जा रही बस के परिचालक के साथ मारपीट करने के मामले में अग्रोहा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीसरी आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर फतेहाबाद रोडवेज डिपो के बस परिचालक कृष्ण कुमार कुंडू के साथ मारपीट की थी। इसी मामले को लेकर रोडवेज यूनियनों ने गुरुवार को हिसार सिरसा और फतेहाबाद में बसों का चक्का जाम रखा जिसके कारण यात्रियों को भारी मुसीबतें झेलनी पड़ी।
Case of assault on Roadways bus conductor Krishna Kundu in Hisar
आपको बताते चलें कि हरिद्वार से सिरसा फतेहाबाद डिपो की बस चल रही है और इस बस पर हिसार जिले के गांव पावड़ा निवासी कृष्ण कुमार परिचालक हैं। 16 जून को जब बस हरिद्वार से चलकर हिसार बस स्टैंड पर पहुंची तो बस में कुछ युवक सवार हो गए। जबकि बस परिचालक कृष्ण कुमार ने पहले ही आवाज लगा दी थी कि बस अग्रोहा और फतेहाबाद से पहले कहीं नहीं रुकेगी। उसके बावजूद बस में सवार युवक व युवतियों ने बस को ढंढूर पुल के नीचे बस रोकने के लिए कहा तो परिचालक ने मना कर दिया और बस परिचालक कृष्ण ने उनसे टिकट लेने के लिए कहा तो उन्होंने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। ( Haryana Roadways Employee Strike Update News )
कृष्ण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसने बस में सवार युवकों को नीचे उतार दिया तो उनमें से एक युवती ने फोन कर अपने साथियों को अग्रोहा मोड़ पर बुलाया लिया। युवती के फोन करने से अग्रोहा मोड़ पर 15 20 युवक बस के पहुंचने से पहले ही पहुंच चुके थे और उन्होंने परिचालक कृष्ण कुमार कुंडू से मारपीट कर सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाई थी। ( Latest Hansi News in Hindi )
परिचालक कृष्ण कुमार ने आरोप लगाया था कि युवती के द्वारा बुलाए गए युवकों ने उसके साथ मारपीट की जिसके कारण उसकी टिकट है और पैसों से भरा बैग गिर गया साथ ही उसके कपड़े भी फाड़ दिए। कृष्ण कुमार ने आरोप लगाते हो कहा कि यूको ने उसके साथ मारपीट ही नहीं बल्कि बस में भी तोड़फोड़ की और बस के शीशे तोड़ दिए। जाते समय युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। ( Abtak Hisar News )
कृष्ण कुमार ने इसकी शिकायत अग्रोहा पुलिस थाने में कर दी लेकिन पुलिस तुरंत आरोपितों की पहचान कर उनको गिरफ्तार नहीं कर पाई। इस मामले को लेकर रोडवेज कर्मचारियों में रोष हो गया और उसे दिन के बाद से रोडवेज कर्मचारी लगातार गेट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। रोडवेज कर्मचारियों ने चेतावनी दी थी कि अगर 18 जून बुधवार के शाम तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह चक्का जाम कर देंगे। ( Agroha News Today )
लेकिन पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई तो रोडवेज कर्मचारियों ने हिसार सिरसा और फतेहाबाद में रोडवेज बसों का चक्का जाम कर दिया और चेतावनी दी की अगर जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह पूरे प्रदेश में हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम कर देंगे और जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी। इसी बीच राहत की खबर आई और अगर वह थाना पुलिस ने बस परिचालक कृष्ण कुमार से मारपीट करने के मामले में शामिल तीसरे आरोपित गांव नंगथला निवासी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित दीपक को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। ( Latest Haryana News Today in Hindi )
लेकिन बस परिचालक कृष्ण कुमार की शिकायत के मुताबिक इस मामले में बहुत सारे आरोपित अभी तक पुलिस की तरफ से बाहर हैं और इसी को लेकर रोडवेज कर्मचारियों में पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर रोष बढ़ता जा रहा है। रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि इस मामले में आरोपित युवकों के साथ-साथ उन्हें बुलाने वाली युवती को भी गिरफ्तार किया जाए। ताकि पूरे मामले से पर्दा उठ सके की बस परिचालक से मारपीट करने वाले युवकों का युवती के साथ क्या संबंध है और उसके परिजनों को भी इसकी जानकारी मिल सके कि उनकी बेटी जब घर से बाहर जाती है तो वह कितनी खौफनाक हो जाती है और किसी की भी जान जोखिम में डालने के लिए अपने दोस्तों से मारपीट करवाती है। ( Abtak Haryana News )