Hisar Missing : हिसार से युवती प्रेमी संग फरार, हांसी के नजदीकी गांव से युवती लापता

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

,Hisar Missing: Girl absconded with lover from Hisar, and girl missing from village near Hansi – Hisar News Today

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Haryana News Today : हिसार शहर के नजदीकी गांव से एक युवती अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। लड़की के परिजनों को शक है कि वो गांव के ही युवक के साथ घर से भागी हैं। वहीं हांसी के नजदीकी गांव से एक युवती दिन के समय ही बिना बताए घर से लापता हो गई। काफी तलाश करने के बावजूद भी युवती का कोई सुराग नहीं लगा। हांसी हिसार पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर युवतियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिसार पुलिस को दी शिकायत में हिसार की सिरसा रोड़ पर स्थित कालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बहन गांव ढंडूर में रहती है और मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का पेट भरती है। उसके बहनोई नहीं है और उसकी बहन अपनी बेटी और बेटे के साथ गांव में रहती है। उसकी भांजी अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। उसके घर वालों को शक है कि गांव का ही एक युवक उसकी भांजी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।

वहीं हांसी शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बीड़फार्म हांसी के एक व्यक्ति ने बताया कि 18 अक्टूबर की सुबह सब परिजन घरेलू काम करने में लगे हुए थे कि उसकी 29 वर्षीय बेटी बिना बताए कहीं चली गई। जब काफी देर तक वो दिखाई नहीं दी तो उन्होंने अपने स्तर पर उसकी तलाश की, परंतु उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। हांसी शहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link