चोरों ने चुराई ट्रांसपोर्टर की आई20 कार, कार में रखा कैश भी ले गए साथ
Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव खांडा खेड़ी के युवक की i20 कार को अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। कार के अंदर लाखों रुपए व सोने की चेन भी रखी हुई थी। काफी तलाश करने के बाद भी कार और उसमें रखे रुपयों का कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने इसकी शिकायत ऑनलाइन नारनौंद पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल कार चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है।
Hisar Narnaund Khanda Kheri Car Chori
नारनौंद पुलिस थाने में आनलाइन दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि मैं खांडा खेड़ी गांव का रहने वाला सचिन हूं और मेरा हांसी में ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है। अपने काम की सिलसिले में वह हर रोज गांव से अपनी i20 कार में सवार होकर हांसी जाता है और शाम को वापस अपने गांव आ जाता है। 10 जून को दिन के समय उसे गांव में ही कोई जरूरी कार्य था और इसलिए वह गांव में रुका हुआ था कार भी गांव में ही खड़ी हुई थी। दोपहर के समय कोई अज्ञात कर उसकी i20 कार को चोरी करके ले गया। जब उसने अपनी कर संभाली तो उसकी कार गायब मिली।
कार में रखे थे 1.25 लाख रुपए और सोने की चेन
सचिन ने पुलिस को बताया कि पिछले 10-12 दिनों से वह और उसके परिजन अपने स्तर पर कार की तलाश करने में लगे हुए हैं लेकिन कहीं से भी उसकी कार और ना ही कार चोरी करने वालों का कुछ पता चला। उसकी गाड़ी में 1 लाख 25 हजार रुपए की नगदी व सोने की चेन भी रखी हुई थी, जिन्हें अज्ञात चोर कार के साथ ही चोरी कर ले गए। नारनौंद थाना में सचिन ने 21 जून को आनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.













