Hisar nashile capsule supplier gujrat Medical Store
240 नशीले कैप्सूल सहित एक युवक गिरफ्तार, सप्लायर मेडिकल स्टोर संचालक गुजरात से काबू
Hisar News : नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हिसार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गांव मंगाली सूरतिया से एक युवक को 240 नशीले कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया। आगामी कार्रवाई में पुलिस ने कैप्सूल सप्लायर, गुजरात के एक मेडिकल स्टोर संचालक को भी दबोच लिया।
Hisar police जांच अधिकारी एएसआई कर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 अगस्त को नशा निरोधक पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव मंगाली सूरतिया पहुंची। गुप्त सूचना पर दबिश देकर एक युवक को काबू किया गया, जिसकी पहचान रवि कुमार उर्फ बागड़ी निवासी मंगाली सूरतिया के रूप में हुई।
पुलिस उप अधीक्षक कमलजीत की मौजूदगी में उसकी तलाशी लेने पर एक पॉलिथीन थैली में 240 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। बरामद कैप्सूल कब्जे में लेकर थाना आजाद नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी रवि कुमार उर्फ बागड़ी ये नशीले कैप्सूल गुजरात के बड़ोदरा निवासी तुषार से लाया था, जो मेडिकल स्टोर संचालक है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सप्लायर तुषार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रवि कुमार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि सप्लायर तुषार को आज अदालत में पेश कर Hisar police रिमांड पर लिया जाएगा।
Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.















