- Hisar News Today: After voting, pulse is racing on the victory and defeat of candidates, leaders were busy playing with numbers all day long
मतदान के आंकड़ों में उलझे प्रत्याशी तलाश रहे जीत, बूथ एजेटों के साथ चर्चा में लोगों के रुझान की टोह
Haryana News Today : हरियाणा के हिसार लोकसभा सीट की सात विधानसभाओं पर चौंकाने वाले परिणामों के कयास हैं। मतदान खत्म होने के अगले दिन ही उम्मीदवारों के सामने अब जीत हार की चुनौती ने पांव पसार लिए हैं। हालत ऐसी कि मतदान के आंकड़ों को लेकर उम्मीदवारों की नब्ज संभाले नहीं संभल रही है।
सबसे पहले हिसार सीट की बात करें तो यहां मुकाबला इस कदर कई कोणीय लग रहा है कि कोई भी उम्मीदवार को अपने आप को जीता हुआ मानने पर बस मंथन ही कर रहा है। इसके बावजूद हिसार सीट से भाजपा प्रत्याशी डा. कमल गुप्ता की स्थिति परिणाम के तौर पर नाजुक मानी जा रही है। इसके अलावा हांसी विधानसभा सीट पर भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी के बीच टक्कर बेहद नाजुक दौर में बताई जा रही है। यहां विनोद भयाणा भाजपा से प्रत्याशी हैं तो राहुल मक्कड़ कांग्रेस से बाजी मार लेने की चर्चाएं परवान चढ़ रही हैं।
वहीं नारनौंद विधानसभा में भाजपा से पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस ने जस्सी पेटवाड़ का मुकाबला भी कांटेदार बताया जा रहा है। यहां भी कांगे्रस उम्मीदवार का पलड़ा भारी बताया जा रहा है। अब बात करें उकलाना विधानसभा की तो यहां पर कांग्रेस के नरेश सेलवाल की एकतरफा जीत की चर्चा है। इनके अलावा बरवाला में त्रिकोणीय मुकाबला में कांग्रेस के रामनिवास घोड़ेला, भाजपा के रणबीर गंगवा और इनेलो बसपा गठबंधन प्रत्याशी संजना सातरोड़ के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। इस सीट पर कांग्रेस भाजपा प्रत्याशी जीत हार के लिए मंथन में जुटे हैं। चर्चाओं का दौर परवान पर है तथा ये सीट भाजपा के खाते में आने के कयास लगाए जा रहे हैं।
नलवा विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के अलावा जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी भी कड़ी टक्कर में त्रिकोणीय मुकाबले पर खड़े हैं। इस सीट पर भाजपा को मात खाने का अंदेशा सता रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि डिप्टी सीएम रहे रणबीर गंगवा नलवा हलके से दो बार जीतने के बाद अब की बार कुलदीप बिश्रोई के चहेते रणधीर पनिहार को टिकट दे दी गई परंतु कांग्रेस से टिकट पाने वाले अनिल मान और जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र चौधरी भी कम नहीं आंके जा सकते हैं। इसके बावजूद भाजपा प्रत्याशी की जीत पर कड़ी मशक्कत यहां भी दिखाई दे रही है।
हिसार जिले की सातवीं सीट आदमपुर पर अब की बार भव्य बिश्नोई को सीट हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा है। यहां कांग्रेस से उम्मीदवार पूर्व आईएएस चंद्रप्रकाश कड़ी टक्कर दे रहे हैं। मतदान के बाद इन दोनों प्रत्याशियों के बीच जीत हार को लेकर दोनों धड़ों की ओर जीत के दावे पुरजोर हैं। मतदान हो चुका है परिणाम में एक दिन बाकी है। देखना यह कि यहां भव्य बिश्रोई को चुनाव परिणाम में क्या हासिल होने वाला है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आठ अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे, मगर उससे पहले आए एग्जिट पोल ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया है। भाजपा को तीसरी बार सरकार बनाने में सफलता नहीं मिल रही है।
हर उम्मीदवार जीत के लिए बेकरार
जिले की सात विधानसभाओं में भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थक अपने अपने कंडीडेट की जीत के दावे कर रहे हैं। लोगों का रुझान जानने के लिए मतदान बूथों पर की गई बातचीत और वोटरों के रुझान में किसी भी प्रत्याशी के लिए जीत हार तय करना अभी बेमानी होगा। वोटरों ने चुप्पी साधे हुए अपने मत का प्रयोग किया है परंतु भाजपा के प्रति आक्रोशित लोगों ने चुनाव परिणाम की तस्वीर साफ करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए अपना मूक समर्थन भी दिया है। असल तस्वीर 8 अक्टूबर को ही स्पष्ट होने वाली है।
भाजपा की बी टीम पर चर्चा परवान पर रही
हिसार जिला की सात सीटों पर भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों की टक्कर के बीच अन्य दलों को लेकर भाजपा की बी टीम का नाम देकर भी चर्चाएं परवान पर रही। इसी का खामियाजा हिसार सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरी देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल को भी इन चर्चाओं का कहीं ना कहीं नुकसान झेलना पड़ सकता है।
चर्चा यह कि अगर सावित्री जिंदल चुनाव जीतती हैं तो इसके बाद वे भाजपा को ही समर्थन देने वाली है। इस चर्चा पर कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास राडा को फायदा होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं जबकि यहां से भाजपा उम्मीदवार को तीसरे पायदान पर माना जा रहा है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.