Hisar News Today : गर्दन पर वार कर बैंक कर्मी की हत्या, स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहा था मृतक

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

मौके पर सीन आफ क्राइम की टीम ने की जांच, बेटे के सास ससुर भी करते थे झगड़ा

Haryana News Today : हिसार सत्य नगर के रास्ते पर सेक्टर 33 निवासी सेवानिवृत्त बैंक कर्मी विजय आहुजा (70) स्कूटी की से घर जाते हुए गर्दन पर वार कर हत्या कर दी गई। वह अपनी स्कूटी से प्रीति नगर स्थित मईया शक्ति मंदिर से सेक्टर-33 अपने घर लौट रहे थे। हत्यारोपितों ने विजय पर चार बार वार किए। लोगों ने घायल विजय को देखा तो पुलिस को सूचित किया। जब पुलिस पहुंची तो विजय उस समय जीवित था, हालांकि कुछ बोल नहीं पा रहा था।

घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बेटी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार दयानंद कालेज फाटक के पास से सत्यनगर को सड़क जाती है। सुनसान रास्ता होने के कारण हमलावरों ने चलती स्कूटी पर ही विजय पर वार किया। वह उसी समय सड़क पर गिर गया। इसके बाद अज्ञात हमलावरों ने मारपीट कर चाकुओं से दोबारा से गला रेत दिया और छाती पर वार कर हाथ की नस भी चाकू से काट दी।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो विजय जीवित था। हाथ की कटी नस पर पुलिस ने कपड़ा बांध लेकिन खून नहीं रुका। परिवार ने बताया कि विजय हर रोज मंदिर से इसी समय घर आते जाते थे। पुलिस अंदाजा लगा रही कि हमलावर दो से तीन हो सकते हैं। । विजय की पेंट की जेब से एक नोबाइल फोन, एक पर्स मिला, जिसमें 3520 रुपये की नकदी थी, वह मौके पर मिली है।

सीन आफ क्राइम की टीम ने भी मौके पर जांच की। सोमवार शाम को नागरिक अस्पताल में डाक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम होने के बाद शव दे दिया गया। पोस्टमार्टम में सामने आया कि विजय की गर्दन पर दो वार, एक छाती पर और एक दाहिने हाथ पर वार किया गया था।

बेटी बोलीं- दो माह पहले भी पिता पर हुआ था हमला

बेटी प्रेरणा ने बताया कि करीब दो माह पहले भी पिता विजय पर घर पर ही हमला हुआ था। वह उस समय घर पर ही थी। प्रेरणा ने बताया कि जब वह प्रथम तल से उस दिन नीचे आई तो मुंह ढके हुए कुछ लोग उसके पिता को पीट रहे थे। जब उसने चिल्लाना शुरू किया तो उसको भी हमलावर मारने के लिए आए थे लेकिन बाद में वह भाग गए थे। उस समय डायल 112 पर काल कर पुलिस बुलाई। पुलिस वहां पहुंची तो कुछ समय बाद उसके भाई और भाभी भी आ गए थे।

सुबह पूजा के लिए घर से निकले थे, वापस नहीं लौटे

सोमवार उसके पिता करीब 8.30 बजे सुबह घर से प्रीति नगर में मईया शक्ति मंदिर में पूजा के लिए गए थे। करीब 10 बजे सुबह पता चला की उसके पिता को किसी ने सेक्टर-33 फाटक के पास चोटें मारी है। उन्हें सरकारी अस्पताल में भेजा गया है। वह और उसका भाई अमरदीप नागरिक अस्पताल में पहुंचे और अन्य स्वजनों को बुलाया। वहां डाक्टर ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता के तहत 103, 3(5) के तहत केस दर्ज किया है।

पिता को धमकी देते थे

प्रेरणा ने बताया कि उसके भाई अमरदीप आहुजा की शादी दिल्ली की रहने वाली करिश्मा से 2022 में हुई थी। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश है। शादी के बाद उसकी भाभी के पिता और मां कुसुम घर आकर झगड़ा करते थे। पिता को धमकी देते थे। उनके घर आने के बाद कई दिनों तक वापस नहीं जाते थे। एक बार पिता से डेढ़ लाख रुपये भी लेकर गये थे।

पिता के पास रहती थी बेटी

पुलिस बयान में प्रेरणा ने बताया कि छोटा भाई अमरदीप है। प्रेरणा की शादी चार दिसंबर 2007 को पंजाब के मोहित के साथ हुई थी। जुलाई 2011 में पति से तलाक हो गया। इसके बाद से वह पिता के पास रह रही है। पिता पंजाब सिंध बैंक माडल टाउन से वर्ष 2014 में रिटायर्ड हुए थे। उनका प्रीति नगर में प्लाट था। वर्ष 1988 में पिता ने प्लाट में मईया शक्ति मंदिर बनवाया था। वर्ष 2016 में मंदिर प्रीति नगर समिति के हवाले कर दिया था।

साउथ बाईपास पर रेलवे 6 फाटक के नजदीक सुनसान रास्ते पर बुजुर्ग की हत्या की गई है। मौके पर जाकर जांच की गई थी, सुनसान एरिया होने के कारण कोई सीसीटीवी फुटेज या कोई अन्य सबूत नहीं मिला है जिससे आरोपितों की पहचान हो। इंस्पेक्टर अमित बैनीवाल, प्रभारी, सिटी थाना, हिसार।

कांग्रेस नेताओं ने साधा जिंदल परिवार पर निशाना: माता जी समाज सेवा के लिए नहीं, बताएं हिसार के लिए क्या किया

कांग्रेस नेताओं ने साधा जिंदल परिवार पर निशाना: माता जी समाज सेवा के लिए नहीं, बताएं हिसार के लिए क्या किया

नारनौंद हल्के की बदली चुनावी फिजा, गांव खांडा खेड़ी की चौपाल पर ताला लगाने के पीछे का राज

नारनौंद हल्के की बदली चुनावी फिजा, गांव खांडा खेड़ी की चौपाल पर ताला लगाने के पीछे का राज

Haryana News Today : आखिरकार सैलजा की टुटी चुप्पी, सैलजा के फैसले पर टिकी सबकी नजरें

Haryana News Today : आखिरकार सैलजा की टुटी चुप्पी, सैलजा के फैसले पर टिकी सबकी नजरें


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading