Hansi Person Missing : Two women along with four children missing from Hansi
हांसी के रामपुरा गांव से महिला चार बच्चों सहित लापता, मसुदपुर गांव से भी विवाहिता गायब
Hisar Person Missing : हांसी के नजदीकी गांव रामपुरा से एक महिला अपने चार बच्चों के साथ अज्ञात परिस्थितियों मे लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी उन पांचों का कोई सुराग नहीं लगा तो महिला के पति ने इसकी शिकायत पुलिस में की। वहीं मसुदपुर गांव से भी एक महिला अपने घर से गायब हो गई। हांसी सदर थाना पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
हांसी सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में रामपुरा निवासी सतीश ने बताया कि वो शादीशुदा है और उसकी शादी गांव पाली की बेटी शीला के साथ हुई थी। शादी के बाद उसके चार बच्चे हैं जिनमें से तीन बेटियां व एक बेटा है। वो हर रोज दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए हांसी शहर आ जाया करता है और शाम को ही वापस घर जाता है। वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ परिवार के अन्य सदस्यों से अलग रहता है।
हर रोज की तरह वो शाम को काम करके वापस घर पर आया तो उसकी पत्नी व बच्चे नहीं मिले। उसने आसपास पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसी दौरान उसे पता चला कि उसकी पत्नी सुबह दस बजे ही अपने बच्चों को साथ लेकर घर से गई थी। उसके बाद उसने अपनी ससुराल सहित अन्य रिश्तेदारों से भी पता किया। लेकिन उसकी पत्नी 33 वर्षीय शीला, बेटी 19 वर्षीय नगीता, 8 वर्षीय सलोनी, 6 वर्षीय मिन्कू और 13 वर्षीय बेटे पुरूषोत्तम का कोई सुराग नहीं लगा। हांसी सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
उधर गांव मसुदपुर निवासी बिजेसिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी 31 वर्षीय अन्नू बना कुछ किसी को बताए कहीं पर चली गई है। उन्होंने अपनी पत्नी की हर जगह तलाश कर ली है। जिस समय घर से उसकी पत्नी गई उस समय घर में उसका 8 वर्षीय बेटा अमन था। लेकिन वो उसे भी कुछ नहीं बताकर गई। घर से जाते समय वो अपने साथ कपड़ों का बैग, व कुछ जेवरात साथ ले गई है। उसकी पत्नी का कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। हांसी सदर थाना पुलिस ने बिजेसिंह की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा में हीट वेव का अलर्ट, प्रशासन हजारी की एडवाइजरी, राखें इन बातों का ध्यान
हिसार बस स्टैंड के सामने दो ई रिक्शा चालक आपस में भिड़े, पति-पत्नी घायल,
हिसार कॉलेज में गए छात्र का बाइक चोरी, दुकान के सामने खड़ा किया था बाइक,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.